बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन

बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन

बाबा तारेगा,
बाबा तारेगा,
जन्मजन्म के पाप से मुझको,
जन्मजन्म के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेगा,
बाबा तारेगा।।

वो मेरे दुखड़ों को,
जान ही लेता है,
सहारा बनकर के,
सहारा देता है।
मुझ जैसे नालायक को,
मुझ जैसे नालायक को,
तू ही अपनाएगा,
जन्म~जन्म के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेगा,
बाबा तारेगा।।

समय पे अपनों को,
बदलते देखा है,
हाथ से रिश्तों को,
फिसलते देखा है।
बनकर साथी तू ही हरदम,
बनकर साथी तू ही हरदम,
साथ निभाएगा,
जन्म~जन्म के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेगा,
बाबा तारेगा।।

बाबा हर ग्यारस को,
खाटू बुलाएगा,
हारने वालों का,
ये साथ निभाएगा।
भजनों की गंगा से तुझको,
भजनों की गंगा से तुझको,
ललित रिझाएगा,
जन्म~जन्म के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेगा,
बाबा तारेगा।।

बाबा तारेगा,
बाबा तारेगा,
जन्मजन्म के पाप से मुझको,
जन्मजन्म के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा,
बाबा तारेगा,
बाबा तारेगा।।


एकादशी स्पेशल भजन - Baba Tarega - बाबा तारेगा - HD VIDEO - Khatu Shyam Ji Bhajan - Lalit Mali

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post