श्याम सरकार सुनो, यूं ना अनजान बनो, फेरो ना तुम यूं नजर, बैठे हैं हम भी इधर, श्याम सरकार सुनो, यूं ना अनजान बनो।
देख किस्मत के हम तो मारे हैं, बाबा दुखड़ों से लड़ के हारे हैं, हम किसे जा सुनाएं अफसाना, थक चुका सांवरे ये दीवाना, श्याम सरकार सुनो, यूं ना अनजान बनो।
हर्ष पापों का फल मैं भोग रहा, चल रहा लेके दुःख बोझ सदा, यूं ना जाऊंगा आज मैं दर से, मैं तो जीता रहा हूं मर मर के, श्याम सरकार सुनो, यूं ना अनजान बनो।
हम श्याम सरकार से विनती करते हैं कि वे हमारी पीड़ा को समझें और हमें अनदेखा ना करें। हम अपने दुखों और संघर्षों को साझा करते करते जीवन में कष्टों से जूझते जूझते थक चुके हैं। पापों के फल भोगते हुए भी हम प्रभु के दरबार में आशा लेकर आयें हैं। हम भगवान से कृपा की याचना करते हैं कि वे हमारी पीड़ा का अंत करें। जय श्री श्याम।
Shyam Sarkar Suno | Khatu Shyam Bhajan | श्याम सरकार सुनो | यूँ ना अनजान बनो | Vikash Kapoor