बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने Bata Mere Yar Sudama

बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिनों में आया Bata Mere Yar Sudama

 
बता मेरे यार सुदामा रे भाई घने दिनों में आया Bata Mere Yar Sudama

बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दिनों में आया,
बालक था रे जब आया करता,
रोज़ खेल के जाया करता,
रे बालक था रे जब आया करता,
रोज़ खेल के जाया करता,
हुई के तकरार सुदामा रे,
भाई घनें दिनों में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घनें दिनों में आया।

मानने सुना दे कुटुम्ब कहानी
क्यूँ कर पड़ गी ठोकर खानी
रे मन सुना दे कुटुम्ब कहानी
क्यूँ कर पद गी ठोकर खानी
तोते की मार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया
बता मेरे यार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया

सब बच्चों का हाल सुना दे
मिस्रणी की बात बता दे
हो सब बच्चों का हाल सुना दे
मिस्रणी की बात बता दे
रे क्यूँ गया हार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया
बता मेरे यार सुदामा रे
भाई घनें दिनों में आया

चाहिए तारे तनने पहलाम आना
इतना दुख नही पड़ता थाना रे
चाहिए तारे तनने पहलाम आना
इतना दुख नही पड़ता थाना
क्यूँ भुल्लय प्यार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया
बता मेरे यार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया

इब भी आ गया ठीक बख़त पे
आजा बैठ जा मेरे तखत पे
रे आइब भी आ गया ठीक बख़त पे
आजा बैठ जा मेरे तखत पे
हो जिगरी यार सुदामा रे
भाई घने दिनों में आया
बता मेरे यार सुदामा रे
भाई घनें दिनों में आया


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें