Tulsidas Maarut-Sut Ki, Prabhu Nij Mukh Karat Badaai.
Bhaj Man Ram Charan Sukhdaai, Jih Charananse Nikasi Sursari, Sankar Jata Samai.
भज मन राम चरण" का अर्थ भगवान राम के चरणों की महिमा का वर्णन करना है, जो सभी दुखों को हरने वाले और सुख प्रदान करने वाले हैं। यह बताता है कि उन्हीं चरणों से पवित्र गंगा उत्पन्न हुई, जो त्रिलोकी को तारने आई। उनके चरणों की पादुका भरतजी ने सहेज कर रखी, जिससे अयोध्या में सुख-शांति बनी रही। उन्हीं चरणों को केवट ने धोकर अपनी नाव में प्रभु को स्थान दिया और उनका उद्धार हुआ। राम के चरणों ने संतों को सदा सुख प्रदान किया, गौतम ऋषि की पत्नी अहल्या का उद्धार किया और दंडकारण्य के ऋषियों को राक्षसों के अत्याचार से मुक्त किया। उन्हीं चरणों से वानरराज सुग्रीव, विभीषण और अनेक भक्तों का कल्याण हुआ। अंत में तुलसीदासजी कहते हैं कि भगवान राम के चरणों का गुणगान स्वयं शिव, ब्रह्मा और शेषनाग करते हैं।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।