कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना

कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना


कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना
दशरथ के कुंवर मेरी लाज रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना।

तुम हो नाथ गरीब नवाजो,
तुम हो नाथ गरीब नवाजो,
आकर पकड़ो मेरी बाजू,
आकर पकड़ो मेरी बाजू,
मेरे सिर पर दया का हाथ रखना,
मेरे सिर पर दया का हाथ रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
दशरथ के कुंवर मेरी लाज रखना।

झूठे फल शबरी के खाये,
झूठे फल शबरी के खाये,
केवट घर पहुंचे रघुराई,
केवट घर पहुंचे रघुराई,
रसराज शरण रखना रखना,
रसराज शरण रखना रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
दशरथ के लला मेरी लाज रखना।

अवध बिहारी कनक बिहारी,
अवध बिहारी कनक बिहारी,
देर करि क्यों मेरी बारी,
देर करि क्यों मेरी बारी,
कभी भूलूं ना तेरा नाम जपना,
कभी भूलूं ना तेरा नाम जपना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
दशरथ के कुंवर मेरी लाज रखना।

मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
कौशल्या कुंवर मेरी लाज रखना,
दशरथ के लला मेरी लाज रखना।

भगवान श्री राम अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र थे। वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते हैं। उन्होंने हमेशा धर्म और सत्य का पालन किया। वे हमेशा हमारी  लाज रखते हैं और हमें सत्य, भक्ति और कर्तव्य निभाने की सीख देते हैं। भगवान राम गरीबों पर बहुत कृपा करतें हैं। उनके लिए प्रेम ही सर्वोपरि है।जय श्री राम।


Rasraj Ji Maharaj | मेरी लाज रखना | Lofi Version of Meri Laaj Rakhna | Devotional Lofi Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - Meri Laaj Rakhna-Lofi
Singer - Rasraj Ji Maharaj
Lyrics - Traditional

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post