क्यूं डरता है श्याम के होते सोते भजन

क्यूं डरता है श्याम के होते सोते

श्याम मेरे श्याम,
श्याम मेरे श्याम।

क्यूं डरता है श्याम के होते सोते,
जिनका है विश्वास कभी ना रोते।

कैसी भी हो परिस्थितियां,
श्याम से ना अनजान है
जान रहा है बाबा तेरा,
करम का ये भुगतान है,
श्याम से कुछ ना हाल हमारे छुपते,
जिनका है विश्वास कभी ना रोते,
क्यूं डरता है श्याम के होते सोते।

इनकी लीला ये ही जाने,
क्या समझाना चाहते हैं,
थोड़ा भय को उत्पन्न करके,
आजमाना चाहते हैं,
पूरी श्रद्धा से जो हर पल रहते,
जिनका है विश्वास कभी ना रोते,
क्यूं डरता है श्याम के होते सोते।

संकट चाहे जैसा भी हो,
किसी हाल में ना डरना,
रख ले तू विश्वास मन में,
जो करना इनको करना,
केजू कभी ना किसी को ये डुबोते,
जिनका है विश्वास कभी ना रोते,
क्यूं डरता है श्याम के होते सोते।

खाटू श्याम जी शीश के दानी है क्योंकि उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को अपना शीश दान कर दिया था। वे दानवीर हैं क्योंकि उनका बलिदान निःस्वार्थ प्रेम और भक्ति का प्रतीक है। खाटू श्याम जी सभी की प्रार्थना सुनते हैं और उनकी मदद करते हैं। उनकी कृपा से कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति मिलती है। जो भी श्रद्धा से उनका स्मरण करता है, वे उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। जय श्री श्याम।


Vishwas | Khatu Shyam Bhajan | जिनको विश्वास श्याम पर वो कभी ना रोते | Krishna Agarwal |Bhajan 2025
Next Post Previous Post