हमने तुमको दिल दिया था आजमाने

हमने तुमको दिल दिया था आजमाने के लिए


हमने तुमको दिल दिया था आजमाने के लिए,
आरजू करने लगा दिल पास आने के लिए।

मेरे दिल में तू ही तू है, तेरे दिल में सैकड़ों,
हम प्रभु तेरे लिए हैं, और तू जमाने के लिए।

फूँक डाला उन काटों को, जो कभी तूने दिए,
बस जरा सी राख रख ली, तुझे दिखाने के लिए।

जाना है तो जाइए, पर मुड़ मुड़ के न देखिए,
ढूंढ लेंगे हम किसी को, दिल लगाने के लिए।


Ghazal / Humne Tumko Dil Diya Tha Aajmane Ke Liye

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
  • आरज़ू (Arzoo) – Desire (इच्छा, तमन्ना)
  • प्रभु (Prabhu) – Lord/Master (ईश्वर, स्वामी)
  • जमाना (Zamana) – World/Society (दुनिया, समाज)
  • फूँक डाला (Phoonk Daala) – Burned completely (पूर्णतः जला दिया)
  • काँटे (Kaante) – Thorns (कटीले टुकड़े, मुश्किलें)
  • राख (Raakh) – Ashes (भस्म, धूल)
  • मुड़-मुड़ के देखना (Mud Mud Ke Dekhna) – Looking back repeatedly (बार-बार पीछे मुड़कर देखना)
  • दिल लगाना (Dil Lagana) – To fall in love (प्रेम करना, भावनात्मक लगाव रखना)
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post