हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम Hariye Na Himmat Bisariye Na Ram Bhajan Lyrics
तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम, दीपक ले के हाथ में सतगुरु राह दिखाये, पर मन मूरख बावरा आप अँधेरे जाए, पाप पुण्य और भले बुरे की वो ही करता तोल,
ये सौदे नहीं जगत हाट के तू क्या जाने मोल, जैसा जिस का काम पाता वैसे दाम, तू क्यों सोचे बंदे सब की सोचे राम, हिम्मत ना हारिये प्रभु ना बिसारिये हसते मुस्कुराते हुए जिन्दगी गुजारिये
काम ऐसे कीजिये कि जिनसे हो सबका भला
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
बातें ऐसी कीजिये कि जिनमें हो अमृत भरा मीठी बोली बोल सबको प्रेम से पुकारिये कडवे बोल बोलके ना जिन्दगी बिगाड़िये
अच्छे कर्म करते हुए दुख भी अगर पा रहे पिछले पाप कर्मों का भुगतान वो भुगत रहे सदगुरु की भक्ति करके पाप को मिटाइये
गलतियों से बचते हुए साधना बढ़ाइये गलतियों से बचते हुए भक्ति को बढ़ाइये
हृदय की किताब पर ये बात लिख लीजिये बन के सच्चे भक्त सच्चे दिल से अमल कीजिये करके अमल बन के कमल तरिये और तारिये जग में जगमगाते हुए जिन्दगी गुजारिये मुशकिलों मुसीबतों का करना है जो खात्मा
हर समय कहना तेरा शुक्र है परमात्मा फरियाद करके अपना हाल ना बिगाड़िये जैसे प्रभु राखे वैसे जिन्दगी गुजारिये
मधुर भजन : हिम्मत न हारिये बिसारिये न राम को - Total Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।