अरदास हमारी है आधार तुम्हारा भजन

अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है भजन

अरदास हमारी है, आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा, प्रणाम हमारा है।

नैनो में रमे हो तुम, मेरे दिल में बसे हो तुम,
तुझे पल भी ना बिसरावउँ, इस तन में रमे हो तुम,
मत मुझसे बिछुड़ जाना,
ये दास तुम्हारा है, स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है, अरदास हमारी है।

बिन सेवा किये तेरी, मुझे चैन ना आता है,
बिन ज्योति लिए तेरी, मेरा मन धड़काता है,
होठों पे रहे तेरा, एक नाम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है, अरदास हमारी है।

मेरी जीवन नैया को, तेरा ही सहारा है,
तुम मात पिता मेरे, और सतगुरु प्यारा है,
नैया का खिवैया तू,
तू कृष्ण हमारा है, स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है, अरदास हमारी है।

अर्जी स्वीकार करो, भवसागर पार करो,
सर हाथ फिराकर के, मेरा उद्धार करो,
गिरते को उठाना तो, प्रभु काम तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा,
प्रणाम हमारा है, अरदास हमारी है।

अरदास हमारी है, आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा, प्रणाम हमारा है।


Baba Bhoothnath Ka Bhajan - Ardaash amari HaiArdash Hamari Hai

बाबा के चरणों में अरदास ऐसी है, जैसे प्यासा जल की आस रखता है। वे हृदय में बसे हैं, नैनों में रमे हैं, हर साँस में उनके बिना अधूरापन लगता है। उनकी सेवा बिन मन बेचैन, जैसे दीपक बिन ज्योति। उनका नाम होठों पर रमे, तो जीवन का हर पल सार्थक हो जाता है।

वे मात-पिता, सतगुरु, और जीवन-नैया के खिवैया हैं। भवसागर में डूबते को उनका सहारा ही पार लगाता है। जैसे माँ अपने बच्चे को गिरने से बचाती है, वैसे ही बाबा भक्त का उद्धार करते हैं। संत कहते हैं, उनकी शरण में प्रणाम करो, हर अर्जी स्वीकार होती है।

चिंतक देखता है, यह भक्ति जीवन को आधार और दिशा देती है। धर्मगुरु सिखाते हैं, बाबा का नाम जपो, उनकी कृपा से हर संकट टल जाता है। बस, गिरते को उठाना उनका काम है, और हमारी अरदास उनके चरणों में सदा रहे।

बाबा, हमारा प्रणाम स्वीकार कर, क्योंकि तुम ही हमारा आधार हो।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post