जिनके मन में है श्री राम भजन
जिनके मन में है श्री राम जिनके तन में हैं श्री राम जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान राम और रावण युद्ध हुआ हनुमान ने रक्षा किन्ही हनुमान ने रक्षा किन्ही लक्ष्मण को शक्ति लागि ला संजीवनी दीन्हि ला संजीवनी दीन्हि कौन बचाता लक्ष्मण जी को कौन बचाता लक्ष्मण जी को जो हनुमान ना होते जो हनुमान ना होते कौन काटता राम के बंधन जो हनुमान ना होते।। राम लखन को हर कर ले गया अहिरावण बलकारी अहिरावण बलकारी बलि चढ़ाने काली की जब उसने करि तैयारी उसने करि तैयारी काली रूप धारकर हनु ने अहिरावण को मारा राम लखन को छुड़ाके लाया ये ही राम दुलारा ये ही राम दुलारा कौन काटता ये सब संकट जो हनुमान ना होते जो हनुमान ना होते कौन काटता राम के बँधन जो हनुमान ना होते।। भरत के प्राण बचावन कारण आप अयोध्या आए आप अयोध्या आए आय रहे है राम जी समाचार पहुंचाए समाचार पहुंचाए भरत ने उनको गले लगाया धन्य धन्य उपकारी धन्य धन्य उपकारी तुम ना होते हनुमान तो जलती चिता हमारी जलती चिता हमारी भरत की विपदा कौन मिटाता जो हनुमान ना होते जो हनुमान ना होते कौन काटता राम के बंधन जो हनुमान ना होते।। कौन काटता राम के बँधन जो हनुमान ना होते जो हनुमान ना होते कौन काटता राम के बंधन जो हनुमान ना होते।। जय जय महावीर बजरंगबलि जय जय महावीर बजरंगबलि बजरंगबली मोरी नाँव चली बजरंगबली मोरी नाँव चली जय जय महावीर बजरंगबलि बोलो बजरंगबली की जय।। हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे||
VIDEO
Anup Jalota - Jinke Man Mein Base Shri Ramji (Jai Jai Hanuman - Shree Hanuman Chalisa) (Hindi)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।