जिनके मन में है श्री राम भजन

जिनके मन में है श्री राम भजन

(मुखड़ा)
एक बार चली आओ,
सरकार चली आओ,
शेरोंवाली चली आओ,
जोतावाली चली आओ,
इक बार चली आओ,
सरकार चली आओ।।

(अंतरा)
मेरे दिल के जो छाले हैं,
मैं कैसे दिखाऊं माँ,
मेरी सुनता नहीं कोई,
मैं कैसे सुनाऊं माँ,
मुझे अपना बना जाओ,
इक बार चली आओ,
शेरोंवाली चली आओ,
जोतावाली चली आओ।।

(अंतरा)
मुझे सबने रुलाया है,
माँ तू ना रुलाना मुझे,
मुझे सबने सताया है,
माँ तू ना सताना मुझे,
मुझे गले से लगा जाओ,
इक बार चली आओ,
शेरोंवाली चली आओ,
जोतावाली चली आओ।।

(अंतरा)
मझधार में है कश्ती,
तू पार लगा दे माँ,
दुनिया मुझ पर हंसती,
तू पार लगा दे माँ,
मुझे पार लगा जाओ,
इक बार चली आओ,
शेरोंवाली चली आओ,
जोतावाली चली आओ।।

(पुनरावृत्ति)
एक बार चली आओ,
सरकार चली आओ,
शेरोंवाली चली आओ,
जोतावाली चली आओ,
इक बार चली आओ,
सरकार चली आओ।।
 

Anup Jalota - Jinke Man Mein Base Shri Ramji (Jai Jai Hanuman - Shree Hanuman Chalisa) (Hindi)

माँ शेरोंवाली, जोतावाली, की शरण में पुकार लगाओ, तो मन का हर दर्द मिट जाता है। वह माता है, जो हृदय के छालों को देख लेती है, जब कोई और सुनने को तैयार न हो। जैसे माँ अपने बच्चे की हर पीड़ा को समझ लेती है, वैसे ही वह भक्त को अपनाकर सुख देती है।

दुनिया ने रुलाया, सताया, पर माँ का आँचल ऐसा है, जहाँ केवल प्रेम और शांति बरसती है। उनकी गोद में लिपट जाओ, तो सारे दुख भूल जाते हैं। मझधार में डूबती कश्ती को वह पार लगाती है, जैसे सूरज कोहरा हटाकर रास्ता दिखाता है। दुनिया हँसे, पर माँ की कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाती है। 


Singer : Anup Jalota, Arun Ingale. Sanjay Sawant, Prem Kumar. Pradnya Khandekar,Vaijayanti Limaye,Suman
Lyrics : Pt Kiran Mishra
Music : Triveni - Bhavani
Video Director : Hemant Rao.

संत कहते हैं, माँ के चरणों में शीश झुकाओ, वह हर संकट हर लेती है। चिंतक देखता है, उनकी भक्ति जीवन को दिशा और शक्ति देती है। धर्मगुरु सिखाते हैं, जोतावाली माँ का नाम जपो, वह एक बार नहीं, हर बार साथ देती है।माँ, बस एक बार चली आओ, अपने भक्त को गले लगाओ, क्योंकि तुम्हारी शरण में ही सच्चा सुख है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post