मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करिओ श्रृंगार भजन

मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करिओ श्रृंगार भजन Mere Banke Bihari Lal Bhajan

 
मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करिओ श्रृंगार भजन

मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी,

तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तेरा पीला पटका,
तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी,

तेरी मुरलिया पे मन मेरा अटका।
प्यारा लागे तेरा नीला पटका।
तेरे गुंगार वाले बाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी,

तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका,
प्यारा लागे तेरा काला पटका,
तेरे गल में वैजयंती माल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी,


Nikunj Kamra || Mere Banke Bihari Lal || New Bhajan 2018 || Special Best Bhajan

यह भजन भगवान श्री कृष्ण की सुंदरता की प्रशंसा करता है। भक्त कृष्ण से कहता है कि वह अपना श्रृंगार कम करे, क्योंकि उसकी सुंदरता इतनी अद्भुत है कि वह किसी को भी मोहित कर सकती है। भक्त कृष्ण को "बांके बिहारी लाल" कहकर पुकारता है। यह नाम कृष्ण के बालपन और जवानी का प्रतीक है। दूसरी पंक्ति में, भक्त कृष्ण की सुंदरता की प्रशंसा करता है। कृष्ण की सुंदरता इतनी अद्भुत है कि वह किसी को भी मोहित कर सकती है। यह भजन भक्ति और प्रेम की भावना को दर्शाता है। भक्त श्री कृष्ण की सुंदरता से इतना प्रभावित है कि वह चाहता है कि कृष्ण अपना श्रृंगार कम करे, ताकि वह उसकी सुंदरता को और अधिक आसानी से देख सके।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें