घर में पधारो मेरी अंबे माँ कष्ट निवारो

घर में पधारो मेरी अंबे माँ कष्ट निवारो


घर में पधारो, मेरी अंबे माँ,
कष्ट निवारो, मेरी अंबे माँ,
आओ, मेरी माँ, आओ, मेरी माँ,
आओ, मेरी माँ, आ भी जाओ, मेरी माँ,
घर में पधारो, मेरी अंबे माँ,
कष्ट निवारो, मेरी अंबे माँ।

कब से तेरी राह तकूं, आओ, मेरी माँ,
नैनों की ये प्यास अब बुझाओ, मेरी माँ,
बिन तेरे ये घर लागे वीराना,
अब तो दुनिया वाले भी मारते ताना,
घर में पधारो, मेरी अंबे माँ,
कष्ट निवारो, मेरी अंबे माँ।

ज़िंदगी की डोर मेरी, तेरे हवाले,
डूब रहा बीच भंवर, अब तो बचा ले,
तेरे सिवा, माँ, कोई न मेरा,
चारों तरफ दिखे अब तो अंधेरा,
घर में पधारो, मेरी अंबे माँ,
कष्ट निवारो, मेरी अंबे माँ।

जब भी तेरा नाम लिया, काम हुआ, माँ,
गिरते हुए बालक को थाम लिया, माँ,
तू ममता की दुलार दे दे, अपना प्यार,
होगा न खाली, माँ, तेरा भंडार,
घर में पधारो, मेरी अंबे माँ,
कष्ट निवारो, मेरी अंबे माँ।

कृपा करो, खुशियां भरो, दामन में, माँ,
अपने पावन चरण रखो आंगन में, माँ,
अमन भक्त, ये तेरा पुजारी,
निशदिन करे, माँ, सेवादारी,
घर में पधारो, मेरी अंबे माँ,
कष्ट निवारो, मेरी अंबे माँ।

घर में पधारो, मेरी अंबे माँ,
कष्ट निवारो, मेरी अंबे माँ,
आओ, मेरी माँ, आओ, मेरी माँ,
आओ, मेरी माँ, आ भी जाओ, मेरी माँ,
घर में पधारो, मेरी अंबे माँ,
कष्ट निवारो, मेरी अंबे माँ।


Ghr Mein Padharo Meri Ambe Maa | Mata Rani Bhajan By Sudhir Mastana | Navratri Special

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post