जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा भजन लिरिक्स OM Shiv Omkara Bhajan Lyrics

जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा भजन लिरिक्स OM Shiv Omkara Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे ।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी ।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी ।
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा ।
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा ।
भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला ।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

काशी में विराजे विश्वनाथ, नंदी ब्रह्मचारी ।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

श्री शिवजी की आरती में भगवान शिव की त्रिगुणात्मक रूप की स्तुति की गई है। आरती के अनुसार, भगवान शिव ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में तीनों लोकों के स्वामी हैं। वे एक ही हैं, लेकिन तीन रूपों में प्रकट होते हैं।

आरती में भगवान शिव के विभिन्न रूपों का वर्णन भी किया गया है। वे एकमुखी, चारमुखी, पांचमुखी, दोभुज, चारभुज, दसभुज आदि रूपों में प्रकट होते हैं। उनके गले में रुद्राक्ष माला, हाथों में कमंडल, चक्र और त्रिशूल हैं। वे श्वेतांबर, पीतांबर और बाघंबर आदि वस्त्र धारण करते हैं। भगवान् शिव जी की इस आरती के नित्य श्रवण और जाप से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है और असंख्य फायदे होते हैं जो की धार्मिक और आर्थिक होने के साथ साथ मोक्ष प्राप्ति में भी सहायक होते हैं.
+

एक टिप्पणी भेजें