चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन Chalo Bulava Aaya Hai
Saroj Jangir
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन Chalo Bulava Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan
माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं,
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, ऊँचे परबत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है,
सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का, रास्ता देख रही है माता, अपने आख के तारों का, मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेसा लाया है,
जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को, चलते जाओ तुम मत देखो अपने पो के षालों को, जिस ने जितना दरद सहा है, उतना चैन भी पाया है,
वैष्णो देवी के मन्दिर मे , लोग मुरदे पाते है, रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते है, मे भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है,
मे तो भी एक माँ हूं माता, माँ ही माँ को पहचाने, बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने, उस का खून मे देखूं कैसे, जिस को दूध पिलाया है,
प्रेम से बोलो, जय माता दी, वैष्णो रानी, जय माता दी, अम्बे कल्याणी, जय माता दी, माँ भोली भाली, जय माता दी, माँ शेरों वाली, जय माता दी, झोली भर देती, जय माता दी, संकट हर लेती, जय माता दी, ओ जय माता दी, जय माता दी,
Chalo Bulawa Aaya Hai (HD) | Avtaar Song | Rajesh Khanna | Shabana Azmi | Hindi Song
माता दुर्गा की महिमा : माता दुर्गा को शक्ति, वीरता और दया का अवतार हैं। माता रानी ब्रह्मांड की रक्षक हैं और भक्तों के लिए आशा और सुरक्षा का प्रतीक हैं। माता दुर्गा की महिमा का वर्णन कई हिंदू ग्रंथों में मिलता है, विशेष रूप से देवी भागवत पुराण में। देवी भागवत पुराण के अनुसार, माता दुर्गा का जन्म भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र कार्तिकेय के विवाह के अवसर पर हुआ था।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।