मिट जायेगी बन्दे रे तेरी सारी तृष्णा भजन

मिट जायेगी बन्दे रे तेरी सारी तृष्णा भजन

 
मिट जायेगी बन्दे रे तेरी सारी तृष्णा,
बोलो राधे कृष्णा, बोलो राधे कृष्णा।
काहे तुने मनवा तेरा बन्दे क्यूँ घबराए,
जब कोई ना मिले सहारा, कृष्णा होत सहाए।
स्वांस स्वांस से जपले बन्दे, हो राधे कृष्णा ॥1||
राधे कृष्णा जप ले बन्दे, हो जाए बेडा पार,
छोड़ मोहोब्बत दुनिया की, कर ले सच्चा प्यार।
रोम रोम में अपने बसाले, हो राधे कृष्णा ॥2||
मोर मुकुट शीश शोब्ती, होटो पे मुस्कान,
चक्र सुदर्शन धारी कृष्णा हैं राधा के प्राण ।
सुन्दर सुर में बांसुरी बोले, हो राधे कृष्णा ॥3||
इन दोनो से जन्मा जग में ढाई अक्षर का प्यार,
रंग जा उसके रंग में तेरा सुखी रहे संसार।
गैया मैया मिल के बोले, हो राधे कृष्णा 4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''

 
राधेश्याम जी का प्यारा सा भजन मिट जायेगी बंदे रे तेरी सारी तृष्णा Meena Mishra
 
जब मन घबराए और दुनिया में कोई सहारा न मिले तब भी कृष्ण ही सहाय बनकर आते हैं; हर साँस में उनका नाम ले, दुनिया की मोह-माया छोड़कर उनके सच्चे प्रेम में डूब जा, रोम-रोम में उन्हें बसा ले तो तेरी नाव आसानी से संसार-सागर पार हो जाएगी। मोर-मुकुट धारी, होंठों पर मुस्कान लिए, सुदर्शन चक्रधारी वो कृष्ण तो राधा के प्राण हैं, जिनकी बांसुरी की मधुर तान सुनकर हृदय झूम उठता है; इन्हीं दोनों के मिलन से जगत में ढाई अक्षरों वाला अनंत प्रेम "राधे" जन्मा, जिसके रंग में रंग जाए तो सारा संसार सुखमय हो जाए—गैया और मैया भी मिलकर यही गाती हैं : राधे कृष्णा, राधे कृष्णा। जय श्री राधे कृष्णा!
 

MEENA MISHRA MUSIC DANCE

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post