जब तक जगमें रहते मुझको मेरा

जब तक जगमें रहते मुझको  मेरा  कहने वाले भजन

जब तक जग में रहते मुझको मेरा कहने वाले,
तब तक तुम हो दूर खड़े हँसते हो सदा निराले,

जब तक रखते मोह-ग्रस्त मुझको ये डाले घेरा,
तब तक तुम कहते सकुचाते खुलकर मुझको ’मेरा,

जब तक जग के प्राणी-पदार्थों को मैं कहता मेरा,
तब तक तुमको कभी नहीं कह पाता खुलकर ’मेरा,

जब तक तुमको ही मैं मेरा नहीं बना हूँ पाता।
तब तक ’मेरे-मेरे’-का दावानल सदा जलाता॥

जब तक जगमें रहते मुझको मेरा कहने वाले भजन

अनमोल तेरा जीवन यूँही गँवा रहा है
किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है
अनमोल तेरा जीवन यूँही गँवा रहा है
सपनो के नीद में ही यह रात ढल न जाये
पल भर का क्या भरोसा कही जान निकल न जाये
गिनती की है सवासे युही ही लुटा रहा है
किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है
अनमोल तेरा जीवन यूँही गँवा रहा है
जाये गा जब यहाँ से कोई न साथ देगा
इस हाथ जो दिया उस हाथ जाके लेगा
कर्मो की है खेती फल आज पा रहा है
किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है
अनमोल तेरा जीवन यूँही गँवा रहा है
ममता के बन्धनों ने क्यों आज तुज्को घेरा
सुख में सभी है साथी कोई नहीं है तेरा
तेरा ही मोह तुझको कब से रुला रहा है
किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है
अनमोल तेरा जीवन यूँही गँवा रहा है
जब तक है भेद मन्न में भगवान से जुदा है
खोलो जो दिल के दर्पण इस घर में ही खुदा है
सुख रूप हो कर भी दुःख आज पा रहा है
किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है
अनमोल तेरा जीवन यूँही गँवा रहा है
Song: Meri Aas Tu Vishwas Tu Hai Maa
Singer: Hari Sharma
Music: SP Chatterjee
Lyricist: Smt Rachna Sharma ( Hari)
Video: Anil Kumar
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post