जय गणेश जय गणेश गणेश आरती Ganesh Aarti Jay Ganesh Deva

गणेश आरती-जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा Ganesh Aarti English

 
गणेश आरती-जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा Ganesh Aarti

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

एक दिन दयावन्त चार भुजा धारी
मस्तक सिन्दूर सोहे मुसे की सवारी

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डू अन का भोग लागो सन्त करे सेवा

अन्धन को आँख देत कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया

हार चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
‘ सूरश्याम ‘ शरण आए सुफल कीजे सेवा

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

विध्न हरण मंगल करण, काटत सकल कलेस
सबसे पहले सुमरिये गौरीपुत्र गणेश


JAI GANESH JAI GANESH JAI GANESH DEVA || LORD GANESH AARTI || GANESH BHAJAN - VERY BEAUTIFUL SONG


श्री गणेश जी की आरती के जाप से असंख्य पाप कटते हैं और कई फायदे होते हैं । भगवान गणेश एक दयालु देवता हैं, जिनके चार भुजा हैं। उनके मस्तक पर सिंदूर का तिलक है और वे एक मूषक पर सवार हैं। आरती में भगवान गणेश को विभिन्न नामों से पुकारा गया है, जैसे कि गणपति, विनायक, विघ्नहर्ता, सिद्धिदाता आदि ये सभी के बोलने मात्र से ही व्यक्ति में सद्बुद्धि आती है और वह पुन्य कर्म की तरफ अग्रसर होता है.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें