तुम रूठे रहो मोहिना हम तुमको मना लेंगे
तुम रूठे रहो मोहिना, हम तुमको मना लेंगे,
आहों में असर होगा, घर बैठे बुला लेंगे।।
तुम तो कहते हो मोहिना, गौवें बड़ी प्यारी हैं,
एक बार तो आ जाओ, गौवों से मिला देंगे।।
तुम तो कहते हो मोहिना, ग्वाले बड़े प्यारे हैं,
एक बार तो आ जाओ, ग्वाले भी बुला लेंगे।।
तुम तो कहते हो मोहिना, गोपियां बड़ी प्यारी हैं,
एक बार तो आ जाओ, गोपियों से भी मिलवा देंगे।।
तुम तो कहते हो मोहिना, राधा बड़ी प्यारी हैं,
एक बार तो आ जाओ, राधा रानी को भी बुला लेंगे।।
तुम तो कहते हो मोहिना, माखन बड़ा प्यारा है,
एक बार तो आ जाओ, माखन से रजा देंगे।।
तुम तो कहते हो मोहिना, सत्संग बड़ा प्यारा है,
एक बार तो आ जाओ, सत्संग भी करवा देंगे।।
तुम रूठे रहो मोहन || Tum Roothe Raho Mohan || Vinod Agarwal Best Bhajan || Govind Ki Gali