माँ को कभी तुम भूल ना जाना भजन

माँ को कभी तुम भूल ना जाना भजन

(मुखड़ा)
माँ को कभी तुम भूल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
(अंतरा 1)
पूछो जिनकी माँ नहीं होती,
आँखें उनकी दिन-रात रोती,
भूल से माँ को कभी ना रुलाना,
माँ को कभी तुम भूल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
(अंतरा 2)


माँ बच्चों की जान होती है,
चोट लगे तो तुझे माँ रोती है,
माँ का ये आँचल भूल ना जाना,
माँ को कभी तुम भूल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
(अंतरा 3)

खुद रात जागे तुझको सुलाए,
कानों में प्यारी लोरी सुनाए,
माँ नाम सबसे ऊँचा देवों ने माना,
माँ को कभी तुम भूल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
(पुनरावृत्ति - मुखड़ा)

माँ को कभी तुम भूल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
 

मदर्स डे स्पेशल भावपूर्ण रचना " माँ " MAA | EMOTIONAL MAA BHAJAN 2019 | PANNA GILL

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post