मेरी सुनलो मारुति नंदन काटो मेरे दुख
मेरी सुनलो मारुति नंदन काटो मेरे दुख के बंधन
हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन
हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मुझ पेर भी करुणा करना, मई आया शरण तुम्हारी
मई जोड़े हाथ खड़ा हूँ, तेरे दर का बना भिखारी
तुम सबसे बड़े भंडारी, मई पानी तुम हो चंदन
हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन
हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
तेरा नाम बड़ा दुनिया में
सब तेरा ही गुण गये, इश्स जाग के सब नर नारी
चर्नो में शीश नवाए, कर भाव से पार मुझे भी
हे बाबा संकट मोचन, हे महावीर बजरंगी
तुम्हे कहते है दुख भंजन
मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन
हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मैने तेरी आश् लगाई, बाबा हनुमान गुसा
जब भीड़ पड़ी भक्तो पे, तूने ही करी सहाइ
वीरान करे है दुहाई, प्रभु डीजो मोहे दर्शन
हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन
हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मारुति नंदन, महावीर बजरंगी के सामने एक भक्त अपनी व्यथा लेकर खड़ा है। उसका मन दुखों के बंधनों से जकड़ा है, और वह हनुमान जी से करुणा की याचना करता है। जैसे कोई थका यात्री छाँव की तलाश में आश्रय माँगता हो, वहीँ वह हाथ जोड़कर, शरणागत होकर, उनके दर पर भिखारी बन खड़ा है। हनुमान जी को वह सबसे बड़ा दाता मानता है, जिनके सामने उसकी तुच्छता पानी-सी है और उनकी महिमा चंदन-सी सुगंधित।
उनका नाम सारे जग में गूँजता है। नर-नारी, बच्चे-बूढ़े, सब उनके चरणों में शीश झुकाते हैं। भक्त उनसे प्रार्थना करता है कि वह उसे भी भक्ति के सहारे संसार-सागर पार करा दें। जैसे कोई नाविक तूफान में किनारे की आस रखता है, वहीँ वह हनुमान जी से संकट मोचन बनने की गुहार लगाता है।
जब-जब भक्तों पर विपदा आई, हनुमान जी ने ही सहारा दिया। भक्त उनकी आश में जीता है, उनकी एक झलक पाने को तरसता है। वह दुहाई देता है कि बाबा उसकी पुकार सुन लें, उसके दुखों का अंत करें, क्योंकि वह जानता है कि हनुमान जी का आशीर्वाद ही उसकी हर पीड़ा को हर लेगा।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |