मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मुझ पेर भी करुणा करना, मई आया शरण तुम्हारी मई जोड़े हाथ खड़ा हूँ, तेरे दर का बना भिखारी तुम सबसे बड़े भंडारी, मई पानी तुम हो चंदन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन तेरा नाम बड़ा दुनिया में सब तेरा ही गुण गये, इश्स जाग के सब नर नारी
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
चर्नो में शीश नवाए, कर भाव से पार मुझे भी हे बाबा संकट मोचन, हे महावीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुख भंजन
मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मैने तेरी आश् लगाई, बाबा हनुमान गुसा जब भीड़ पड़ी भक्तो पे, तूने ही करी सहाइ
वीरान करे है दुहाई, प्रभु डीजो मोहे दर्शन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
मेरी सुनलो मारुति नंदन, काटो मेरे दुख के बंधन हे महावीर बजरंगी, तुम्हे कहते है दुख भंजन
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।