मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता

मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता

(मुखड़ा)
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता।।

(अंतरा)
क्यों करूं चिंता मैं सांवरिया के होते,
सौंप के इनको हम सब आराम से सोते,
बारिशों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
परिवार मेरा इनको छतरी के नीचे रहता,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता।।

लाख हवाएं तेज चलें, विश्वास हमारा,
मुझको मेरे शीश के दानी का है सहारा,
आंधियों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरी ऊंगली पकड़े बाबा मेरे साथ चलता,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता।।

फंसी भंवर में नैया मेरी पार निकलती,
लहरों में भी शान से मेरी नाव है चलती,
कुंदन, इन लहरों से मुझको डर नहीं लगता,
मेरी नाव का माझी बन के सांवरा साथ रहता,
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता।।

(पुनरावृति)
तूफानों से कह दो मुझको डर नहीं लगता,
मेरा खाटू वाला हर पल मेरे साथ रहता।।


मेरा खाटू वाला हर पल साथ रहता ! Beautiful Shyam Bhajan 2019 { Full HD Video Song } Anjana Arya
 
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics Hindi Anjana Arya Bhajan
Toophaanon Se Kah Do Mujhako Dar Nahin Lagata,
Mera Khaatoo Vaala Har Pal Mere Saath Rahata,

खाटू वाले श्याम का साथ भक्त के लिए ऐसी ढाल है, जो तूफानों, आँधियों और लहरों को बेकार कर देती है। यह भजन उस अडिग विश्वास की गूंज है, जो कहता है कि साँवरिया के होते चिंता की कोई जगह नहीं। बाबा की कृपा परिवार को छतरी-सा आश्रय देती है, और उनकी उँगली थामे भक्त हर मुश्किल में निर्भय चलता है।  

जब शीश के दानी माझी बनकर नाव को भँवर से पार लगाते हैं, तो लहरें भी शान से रास्ता देती हैं। यह भजन सिखाता है कि श्याम का नाम और उनका सहारा हर डर को मिटाकर जीवन को निश्चिंत और सुखमय बना देता है। बस उन्हें मन से सौंप दो, और हर तूफान बौना हो जाएगा।  

जय श्री श्याम।
Album - Mera Khatu Vala Har Pal
Song - Mera Khatu Vala Har Pal  
Singer - Anjajan Arya
Music- Govind Bathre
Lyrics - Kundan Akela 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post