पैदल चलकर सारे खाटू धाम को जायेंगें

पैदल चलकर सारे खाटू धाम को जायेंगें


रींगस के मोड़ से निशान उठायेंगें,
पैदल चलकर सारे खाटू धाम को जायेंगें,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम।

श्याम प्रेमियों की बोलो क्या पहचान है,
होठों पर जयकारे हाथों में निशान है,
सारे रास्ते बाबा के जयकारे लगायेंगे,
पैदल चलकर सारे खाटू धाम को जायेंगें,
रींगस के मोड़ से निशान उठायेंगें,
पैदल चलकर सारे खाटू धाम को जायेंगें,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम।

खाटू वाला सेठ कहां वो सबको बुलाता है,
किस्मत वाला है जो तेरे दर पर आता है,
दिल से तेरे दर पर जो फरियाद लगाता है,
दुनिया की सारी खुशियां वो पा जाता है,
दरबार में तेरे हम भी फ़रियाद लगायेंगे,
पैदल चलकर सारे खाटू धाम को जायेंगें,
रींगस के मोड़ से निशान उठायेंगें,
पैदल चलकर सारे खाटू धाम को जायेंगें,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम।

खाटू नरेश की जय,
श्याम प्यारे की जय,
हारे के सहारे की जय,
जय श्री श्याम।

खाटू श्याम जी के निशान की महिमा अपरम्पार है। जो भी श्रद्धा से निशान यात्रा करते हैं उन्हें जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। बाबा निशान भक्ति, समर्पण और विश्वास का प्रतीक होता है। इसे लेकर खाटू धाम तक पैदल यात्रा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। हम निशान यात्रा के दौरान भजन कीर्तन करते हुए प्रेम और भक्ति में लीन हो जाते हैं। जय श्री श्याम।


Nishaan Uthayenge | निशान उठाएंगे - New Khatu Shyam Baba Bhajan 2025 | Bhajan Ganga | भजन गंगा

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
"निशान उठाएंगे" यह खाटू श्याम बाबा को समर्पित एक शक्ति और भक्ति से भरपूर भजन है, जो उन सभी श्याम भक्तों की भावना को दर्शाता है जो प्रेम और श्रद्धा से श्याम बाबा का निशान लेकर चलते हैंइस भजन में श्रद्धा, ऊर्जा और भक्ति की भावना समाहित है, जो हर भक्त को विश्वास और समर्पण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। आइए, श्याम बाबा का निशान उठाएं और उनकी अनंत कृपा का गुणगान करें।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post