भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली लिरिक्स

भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली Bhola Bhala Mukhda Hai Chal Matwali Bhajan Khatu Shyam Ji Bhajan


Latest Bhajan Lyrics

भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली,
अपने भक्तो की बाबा करे रखवाली,
लाखो दीवानों को सम्बाल ने वो आया है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

अरे श्याम पे भरोसा कर जब तू आया है,
याद रख श्याम की नजर में भी आया है,
दिल से पुकार दर्शन देने आया है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

अरे कभी भी स्वयं को अकेला मत समझना,
पास खड़ा है तेरे श्याम सलौना,
जैसी इच्छा लेकर आया वैसा ही फल पाया है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

हर इक भक्त की खबर रखता है,
उसे देगा श्याम जो सबर रखता है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली.
 

भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें