भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली,
अपने भक्तो की बाबा करे रखवाली,
लाखो दीवानों को सम्बाल ने वो आया है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

अरे श्याम पे भरोसा कर जब तू आया है,
याद रख श्याम की नजर में भी आया है,
दिल से पुकार दर्शन देने आया है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

अरे कभी भी स्वयं को अकेला मत समझना,
पास खड़ा है तेरे श्याम सलौना,
जैसी इच्छा लेकर आया वैसा ही फल पाया है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

हर इक भक्त की खबर रखता है,
उसे देगा श्याम जो सबर रखता है,
वो देखो वो देखो श्याम बाबा नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली.
 


भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली||Most Popular Shyam Bhajan By Pappu Sharma Khatu Wale || Madhukari

श्याम बाबा का भोला-भाला मुखड़ा और मतवाली चाल हर भक्त के मन को मोह लेती है। यह भजन उस अपनत्व और विश्वास की गाथा है, जो बाबा अपने भक्तों के लिए लाते हैं। नीले की सवारी पर चढ़कर वे लाखों दीवानों की रखवाली करने आते हैं। दिल से पुकारने पर बाबा दर्शन देत हैं, और जो उन पर भरोसा रखता है, उसे कभी अकेलापन नहीं सताता।  

बाबा हर भक्त की खबर रखते हैं, और सब्र रखने वाले को मनचाहा फल देते हैं। यह भजन सिखाता है कि श्याम की नजर में हर भक्त अनमोल है। बस सच्चे मन से उनकी शरण में जाओ, और उनका प्रेम तुम्हें हर कदम पर साथ देगा। श्याम बाबा का आगमन जीवन को उल्लास और कृपा से भर देता है।  

जय श्री श्याम।
 
Singer : Pappu Sharma Khatu Wale
Digital Partner : Madhukari
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post