बाबा श्याम की हवेली लिरिक्स Baba Shyam Ki Haweli Lyrics
बाबा श्याम की हवेली,
ये है बड़ी अलबेली,
बड़े सुन्दर नजारे,
लगते है प्यारे प्यारे,
इसमें सज धज बैठा,
मेरा यार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
हो तेरी आँखों का ये काजल,
हमें करता है घायल,
तेरा देख के श्रृंगार,
दिल हो जाता है पागल,
तेरी अँखियों से झलके,
बड़ा प्यार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
तेरे घूंघर वाले बाल,
तेरे मोटे मोटे गाल,
तेरे होंठो पे मुरलिया,
तेरी तिरछी सी चाल,
तेरी बांकी सी अदाएं,
दिलदार साँवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
तेरी चितवन बांकी बांकी,
तेरी मनमोहनी है झांकी,
जो भी देखे तुमको कान्हा,
वो तो हो जाए दीवाना,
हंस नज़र उतारे,
बार बार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
बाबा श्याम की हवेली,
ये है बड़ी अलबेली,
बड़े सुन्दर नजारे,
लगते है प्यारे प्यारे,
इसमें सज धज बैठा,
मेरा यार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
ये है बड़ी अलबेली,
बड़े सुन्दर नजारे,
लगते है प्यारे प्यारे,
इसमें सज धज बैठा,
मेरा यार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
हो तेरी आँखों का ये काजल,
हमें करता है घायल,
तेरा देख के श्रृंगार,
दिल हो जाता है पागल,
तेरी अँखियों से झलके,
बड़ा प्यार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
तेरे घूंघर वाले बाल,
तेरे मोटे मोटे गाल,
तेरे होंठो पे मुरलिया,
तेरी तिरछी सी चाल,
तेरी बांकी सी अदाएं,
दिलदार साँवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
तेरी चितवन बांकी बांकी,
तेरी मनमोहनी है झांकी,
जो भी देखे तुमको कान्हा,
वो तो हो जाए दीवाना,
हंस नज़र उतारे,
बार बार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
बाबा श्याम की हवेली,
ये है बड़ी अलबेली,
बड़े सुन्दर नजारे,
लगते है प्यारे प्यारे,
इसमें सज धज बैठा,
मेरा यार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं