बाबा श्याम की हवेली भजन
बाबा श्याम की हवेली भजन
ये है बड़ी अलबेली,
बड़े सुन्दर नजारे,
लगते है प्यारे प्यारे,
इसमें सज धज बैठा,
मेरा यार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
हो तेरी आँखों का ये काजल,
हमें करता है घायल,
तेरा देख के श्रृंगार,
दिल हो जाता है पागल,
तेरी अँखियों से झलके,
बड़ा प्यार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
तेरे घूंघर वाले बाल,
तेरे मोटे मोटे गाल,
तेरे होंठो पे मुरलिया,
तेरी तिरछी सी चाल,
तेरी बांकी सी अदाएं,
दिलदार साँवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
तेरी चितवन बांकी बांकी,
तेरी मनमोहनी है झांकी,
जो भी देखे तुमको कान्हा,
वो तो हो जाए दीवाना,
हंस नज़र उतारे,
बार बार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
बाबा श्याम की हवेली,
ये है बड़ी अलबेली,
बड़े सुन्दर नजारे,
लगते है प्यारे प्यारे,
इसमें सज धज बैठा,
मेरा यार सांवरिया,
सोणा सोणा, बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।
Song: Mere Shyam Ki Haveli Hai Badi Albeli
Singer: Kumari Gunjan (9896104283, 9812329290)
Music: Yogesh Bajaj
Lyricist: Bheem Sen Hans
Video: Shalini Sharma
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
बाबा श्याम की हवेली मन को मोह लेती है, जैसे कोई स्वर्ग धरती पर उतर आए। वहाँ सजा सांवरिया, अपने घुंघराले बालों, मोटे गालों, और मुरली की तान के साथ, हर दिल को चुरा लेता है। उनकी तिरछी चाल, काजल भरी आँखें, और बांकी अदा देखकर मन पागल हो उठता है, जैसे चाँद को देखकर समंदर बेकाबू हो जाए।
उनकी चितवन में प्रेम झलकता है, जो देखे, वही दीवाना बन जाए। हवेली के नजारे सुंदर हैं, पर सांवरिया का रूप उससे भी प्यारा। वह हंसकर नजर उतारता है, बार-बार मन को बांध लेता है। यह हवेली सिर्फ पत्थर की इमारत नहीं, भक्ति का ठिकाना है, जहाँ सांवरिया का दर्शन हर दुख को भुला देता है। बस, उनके प्रेम में डूब जाओ, क्योंकि सांवरिया का साथ ही सच्चा सुख है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |