मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स Mera Aapki Kripa Se Sab Kam Ho Raha Hai
तेरी चोखट पे आना, मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना, तेरा काम है,
छोड़ दी कश्ती मैंने, तेरे नाम पर,
अब किनारे लगाना, तेरा काम है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैयाँ, मेरा नाम हो रहा है,
खाटू वाले की कृपा से, मेरा काम हो रहा है,
पतवार के बिना ही, मेरी नाँव चल रही है,
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है,
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाउँ,
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये क़माल हो रहा है,
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा,
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा,
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है,
तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा,
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा,
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है,
खाटू वाले की कृपा से, मेरा काम हो रहा है,
मेरी बिगड़ी बनाना, तेरा काम है,
छोड़ दी कश्ती मैंने, तेरे नाम पर,
अब किनारे लगाना, तेरा काम है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैयाँ, मेरा नाम हो रहा है,
खाटू वाले की कृपा से, मेरा काम हो रहा है,
पतवार के बिना ही, मेरी नाँव चल रही है,
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है,
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाउँ,
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये क़माल हो रहा है,
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा,
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा,
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है,
तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा,
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा,
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है,
खाटू वाले की कृपा से, मेरा काम हो रहा है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam Bhajan: Mera Aapki Kirpa Se
Singer - Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Singer - Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
- कौन कहता है भगवान आते नहीं अच्चुतम केशवं कृष्ण Koun Kahta Hai Bhagwaan
- सुनलो मेरे सांवरे भैया आगे करो कलाई Sun Lo Mere Sanvare Bhaiya
- हारे का साथी तो तू श्याम कहाता है Haare Ka SathiTo Tu Shyam Kahata Hai
- उपासना मेहता पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे Pakad Lo Haath Banwari
- लल्ला की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदे बधाई Lalla Ki Sun Ke Main Aayi Yasoda Maiya
- लाज बचाले तू ओ मेरे श्याम भजन Laj Bacha Le Tu O Mere Shyam Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |