बेगा तो पधारो गजानंद माहरे आंगणा भजन

बेगा तो पधारो गजानंद माहरे आंगणा भजन

बेगा तो पधारो, गजानंद म्हारे आंगणा,
हो गजानंद म्हारे आंगणा,
हो दाता आवो पावणा,
हो दाता आवो पावणा,
कीर्तन की रात है आई,
भक्तो में मस्ती छाई,
पृथमे गणराज मनाओ,
भक्ति में धूम मचाओ,
नाचो गावो सब को नचाओ,
भक्ति के रंग में धूम मचाओ,
देख सारे भक्त खड़े हैं,

तू भी आवणा हो गजानंद तू भी आवणा,
हो दाता आवो पावणा,
बेगा तो पधारो
भक्तो का प्रेम समझ के,
आया हूँ तुझसे मिलने,
फिरू में तेरे पीछे तू गणराज न जाने,
विनती सुनले तू भक्तो की,
अर्जी सुनले तू भक्तो की,
पास आया हु में तेरे तू भी आवणा,
हो गजानंद तू भी आवणा,
हो दाता आवो पावणा,
बेगा तो पधारो गजानंद
सुनले जरा ओ मेरे बाबा,
भक्ति की प्यास बुझादे,
हर दम तेरी लगन लगी है,
आशा के दिप जलादे,
संग संग तेरे भक्त पुकारे,
अर्जी सुनले सांझ सखा रे,
देख सारे भक्त खड़े है,
तू भी आवणा हो गजानंद तू भी आवणा,
हो दाता आवो पावणा,
बेगा तो पधारो गजानंद.
भजन श्रेणी : श्री गणेश भजन (Shri Ganesh Bhajan) : सभी गणेश जी के भजन देखें।


बेगा तो पधारो गजानंद माहरे आंगणा भजन|| Bega To Padharo Mhare Aangana Bhajan||GulabNathji गुलाबनाथजी

Bega To Padhaaro, Gajaanand Mhaare Aangana,
Ho Gajaanand Mhaare Aangana,
Ho Daata Aavo Paavana,
Ho Daata Aavo Paavana,
Kirtan Ki Raat Hai Aai,
Bhakto Mein Masti Chhai,
Prthame Ganaraaj Manao,
Bhakti Mein Dhum Machao,
Naacho Gaavo Sab Ko Nachao,
Bhakti Ke Rang Mein Dhum Machao,
Dekh Saare Bhakt Khade Hain,
Tu Bhi Aavana Ho Gajaanand Tu Bhi Aavana
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post