ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हो हमारे करम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम, ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
ये अँधेरा घना छा रहा, तेरा इंसान घबरा रहा, हो रहा बेखबर, कुछ ना आता नज़र, सुख का सूरज छुपा जा रहा, है तेरी रौशनी में जो दम, तू अमावास को कर दे पूनम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम, ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
जब जुल्मों का हो सामना, तब तू ही हमें थामना, वो बुराई करे, हम भलाई करे,
नहीं बदले की हो भावना, बढ़ उठे प्यार का हर कदम, और मिटे बैर का ये भरम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम, ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
बड़ा कमज़ोर है आदमी, अभी लाखों हैं इसमें कमी, पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा, तेरी किरपा से धरती थमी, दिया तूने हमे जब जनम, तू ही झेलेगा हम सबके गम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम, ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हो हमारे करम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम,
Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi,Lata Mangeshkar Bhajan Lyrics,Patriotic Songs Lyrics in Hindi
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
Ae Malik Tere Bande Hum with lyrics | ऐ मालिक तेरे बन्दे हम | Lata Mangeshkar |Do Aankhen Bara Haath
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हो हमारे करम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम, ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
ये अँधेरा घना छा रहा, तेरा इंसान घबरा रहा, हो रहा बेखबर, कुछ ना आता नज़र, सुख का सूरज छुपा जा रहा,
है तेरी रौशनी में जो दम, तू अमावास को कर दे पूनम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम, ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
जब जुल्मों का हो सामना, तब तू ही हमें थामना, वो बुराई करे, हम भलाई करे, नहीं बदले की हो भावना, बढ़ उठे प्यार का हर कदम, और मिटे बैर का ये भरम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम, ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
बड़ा कमज़ोर है आदमी, अभी लाखों हैं इसमें कमी, पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा, तेरी किरपा से धरती थमी, दिया तूने हमे जब जनम, तू ही झेलेगा हम सबके गम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम, ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हो हमारे करम, नेकी पर चले, और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम, ऐ मालिक तेरे बन्दे हम..........।
Ai Maalik Tere Bande Ham, Aise Ho Hamaare Karam, Nekee Par Chale, Aur Badee Se Tale, Taaki Hansate Hue Nikale Dam, Ai Maalik Tere Bande Ham..
Song: Ae Malik Tere Bande Hum Album: Do Aankhen Bara Haath Artist: Lata Mangeshkar Music Director: Vasant Desai Lyricist: Bharat Vyas
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।