तुमको तो करोड़ो साल हुए बतलाओ गगन गंभीर लिरिक्स

तुमको तो करोड़ो साल हुए बतलाओ गगन गंभीर लिरिक्स

 
तुमको तो करोड़ो साल हुए बतलाओ गगन गंभीर लिरिक्स Tumko To Karodo Saal Lyrics

इस प्यारी प्यारी दुनिया में क्यूँ अलग अलग तक़दीर
मिलते हैं किसी को बिन मांगे ही मोती
कोई मांगे लेकिन भीख नसीब ना होती
क्या सोच के है मालिक ने रची ये दो रंगी तस्वीर
इस प्यारी प्यारी दुनिया में क्यूँ अलग अलग तक़दीर

कुछ किस्मत वाले सुख से अमृत पीते
कुछ दिल पर रख कर पत्थर जीवन जीते
कहीं मन पंछी आकाश उड़े कहीं पाँव पड़ी ज़ंजीर
इस प्यारी प्यारी दुनिया में क्यूँ अलग अलग तक़दीर
 
You may also like
Next Post Previous Post