ओ सँवारे हम तेरे नाम के दीवाने है भजन
ओ सँवारे ओ साँवरे ओ साँवरे,
हम तेरे नाम के दीवाने है,
कोई गैर तो नहीं
ओ सँवारे ओ साँवरे ओ साँवरे,
श्रेणी : श्री खाटू श्याम जी भजन Khatu Shyam Ji Bhajan
ओ सँवारे हम तेरे नाम के दीवाने है भजन
हम तेरे नाम के दीवाने है,
कोई गैर तो नहीं
ओ सँवारे ओ साँवरे ओ साँवरे,
इतने सुन्दर हो कितने प्यारे हो,
ओ खाटू वाले तुम प्राण हमारे हो,
ओ सँवारे ओ साँवरे ओ साँवरे,
अगर न किरपा होगी कैसे जीएगे हम,
ज़हर ज़िंदगी का अब न पिए गे हम,
ओ सँवारे ओ साँवरे ओ साँवरे,
तेरा जो संजीव है तुझे भूलता है,
ओ खाटू वाले तू ही तो रुलाता है,
ओ सँवारे ओ साँवरे ओ साँवरे,
श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए | खाटू श्याम भजन | Mahesh Gokul | श्याम बाबा के भजन |
Singer / Mahesh Gokul
Composer / Mahesh Gokul
Writer / Mahesh gokul
Music Directer / Mahesh Gokul,Yogesh Bajaj.Babbu Saral
साँवरे, खाटू वाले श्याम, तुम्हारे नाम का दीवाना मन हर पल तुम्हें पुकारता है। कोई गैर नहीं, बस तुम्हारा ही आसरा है। तुम्हारी छवि इतनी सुंदर, इतनी प्यारी—प्राणों में बसे हो, जैसे साँसों का आधार।
तुम्हारी कृपा बिना जीना मुश्किल, जिंदगी का जहर अब न पिया जाए। जो तुम्हें भूल जाए, वही रुलाता है, पर तुम तो हर संजीव के साथी हो। साँवरे, तुम्हारा नाम ही मन को शांति देता है, जैसे कोई प्यासा कुएँ का पानी पाए। बस, तुम्हारे चरणों में डूबे रहने दो, यही जीवन की सार्थकता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |