तेरा पीछा न छोड़ेंगे ओ सांवरे कृष्णा भजन
तेरा पीछा न छोड़ेंगे ओ सांवरे कृष्णा भजन
तेरा पीछा न छोड़ेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे ओ सांवरे,
ओ सांवरे मेरे, ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम दूध बनो, तो मैं मलाई बनूं,
माखन में मिलेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम मुकुट बनो, तो मैं तगड़ी बनूं,
मस्तक पे मिलेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम मुरली बनो, तो मैं तान बनूं,
होंठों पे सजेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम पीतांबर बनो, तो मैं वैजयंती बनूं,
माला में मिलेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम कृष्ण बनो, तो मैं राधा बनूं,
मंदिर में मिलेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम खड़ावां बनो, तो मैं पायल बनूं,
चरणों में सजेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तेरा पीछा न छोड़ेंगे ओ सांवरे,
ओ सांवरे मेरे, ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम दूध बनो, तो मैं मलाई बनूं,
माखन में मिलेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम मुकुट बनो, तो मैं तगड़ी बनूं,
मस्तक पे मिलेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम मुरली बनो, तो मैं तान बनूं,
होंठों पे सजेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम पीतांबर बनो, तो मैं वैजयंती बनूं,
माला में मिलेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम कृष्ण बनो, तो मैं राधा बनूं,
मंदिर में मिलेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तुम खड़ावां बनो, तो मैं पायल बनूं,
चरणों में सजेंगे ओ सांवरे,
तेरा पीछा न छोड़ेंगे।
तेरा पीछा ना छोड़ेंगे ओ सांवरे || New Krishan Bhajan || shyam bhajan || Dehati bhajan || bhajans
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
