राम सहारा है तेरा और सहारा कोई नही

राम सहारा है तेरा और सहारा कोई नही

राम सहारा है तेरा और सहारा कोई नही ।
बनी बनी के सब कोई साथी, बिगड़ी का कोई मीत नही ।।
देर न कर एक पल की पगले, ये पल फिर ना आयेगा ।
बीत गया सो बीत गया है, वो पल ना फिर आयेगा ।
ये सोच समझ जीवन तेरा कुछ काम न तेरे आयेगा ।।
रुकना तेरा काम नही है , दम लेना तेरी शान नही ।
बढ़ता ही चल मंजिल अपनी है, या मंजिल तेरी दूर नही।
चमकेगा सितारा तेरा ही, इसमें कोई देर नही ।।
जो अपने आप को भूल गए है, ठोकर खा कर सम्भल गये।
बहक गये है कदम जो उनके, वक्त गमाकर अटक गये ।
न वो आगे गये ना वो पीछे गये, बस बिच भँवर में अटक गये।।
बोल नाथ जी महाराज की जय


Ram sahara hai tera राम सहारा है तेरा II विकास नाथ जी vikas nath ji by Marwadi gyan 

इस भजन में सत्य भाव है की हे इश्वर सच्चे साथी तो आप ही हैं और कोई नहीं है, सभी लोग बनती के साथी हैं, लेकिन बिगड़ी में कोई भी साथी नहीं है, आइये आप भी श्री विकास नाथ जी का यह भजन सुनिए.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post