ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण भजन
ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण भजन
ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण
श्री राधा कृष्णाय नमः
घूम घुमारो घामर सोहे जय श्री राधा
पट पीताम्बर मुनि मन मोहे जय श्री कृष्ण
जुगल प्रेम रस झम झम झमकै
श्री राधा कृष्णाय नमः
राधा राधा कृष्ण कन्हैया जय श्री राधा
भव भय सागर पार लगैया जय श्री कृष्ण
मंगल मूरति मोक्ष करैया
श्री राधा कृष्णाय नमः
Om Jai Shri Krishna Bhajan with Hindi English Lyrics By Anuradha Paudwal
राधा और कृष्ण का युगल प्रेम हृदय को प्रेमरस में डुबो देता है। राधा की घूमर की थिरकन और कृष्ण की पीतांबर की छटा मन को मोह लेती है, जैसे चाँद और तारे मिलकर रात को सजाते हैं। उनकी प्रेम-लीला झमकती झांझर-सी हर आत्मा को आनंदित करती है।
राधा का नाम जपो, तो भवसागर का भय भाग जाता है। कृष्ण की मुरली और राधा की भक्ति मिलकर जीवन को मोक्ष का मार्ग दिखाते हैं। उनकी मंगलमयी मूर्ति हर दुख को हर लेती है, जैसे सूरज की किरणें अंधेरे को मिटाती हैं। सच्चा भक्त वही, जो राधा-कृष्ण के प्रेम में रमकर संसार को प्रेम की नजर से देखता है।
Krishna Bhajan: Om Jai Shri Krishna
Album Name: Aarti Vol.2
Singer: Anuradha Paudwal
Musci Diretor: ARUN PAUDWAL
Lyricist: TRADITIONAL
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |