तेरे चरणों में बीते उमरिया की तेरा ही भजन करते
तेरे चरणों में बीते उमरिया की तेरा ही भजन करते
तेरे चरणों में बीते उमरिया,की तेरा ही भजन करते,
छूटे विपदा की कारी बदरिया,
की तेरा ही भजन करते ॥
बैठ के तेरे ही चरणों में,
अपनी उमर बिताऊं,
शाम सवेरे दर्शन करके,
तेरे ही गुण गाउँ,
बाबा कीर्तन में आठों पहरिया,
बाबा कीर्तन में आठों पहरिया,
की तेरा ही भजन करते ॥
राजा हो या रंक श्याम सब,
तेरे ही गुण गाते,
मन की इच्छा पूरी होती,
मुँह माँगा वर पाते,
खड़ी दुनिया है तेरी दुअरिया,
खड़ी दुनिया है तेरी दुअरिया,
छुटे विपदा की कारी बदरिया,
की तेरा ही भजन करते॥
भव सागर से भक्तों को तुम,
बाबा तारने वाले,
सच्चे मन से जो भी कोई,
तेरा नाम पुकारे,
पाता शर्मा मुक्ति की डगरिया,
पाता शर्मा मुक्ति की डगरिया,
की तेरा ही भजन करते ॥
तेरे चरणों में बीते उमरिया,
की तेरा ही भजन करते,
छुटे विपदा की कारी बदरिया,
की तेरा ही भजन करते ॥
छूटे विपदा की कारी बदरिया,
की तेरा ही भजन करते ॥
बैठ के तेरे ही चरणों में,
अपनी उमर बिताऊं,
शाम सवेरे दर्शन करके,
तेरे ही गुण गाउँ,
बाबा कीर्तन में आठों पहरिया,
बाबा कीर्तन में आठों पहरिया,
की तेरा ही भजन करते ॥
राजा हो या रंक श्याम सब,
तेरे ही गुण गाते,
मन की इच्छा पूरी होती,
मुँह माँगा वर पाते,
खड़ी दुनिया है तेरी दुअरिया,
खड़ी दुनिया है तेरी दुअरिया,
छुटे विपदा की कारी बदरिया,
की तेरा ही भजन करते॥
भव सागर से भक्तों को तुम,
बाबा तारने वाले,
सच्चे मन से जो भी कोई,
तेरा नाम पुकारे,
पाता शर्मा मुक्ति की डगरिया,
पाता शर्मा मुक्ति की डगरिया,
की तेरा ही भजन करते ॥
तेरे चरणों में बीते उमरिया,
की तेरा ही भजन करते,
छुटे विपदा की कारी बदरिया,
की तेरा ही भजन करते ॥
- आएगा आएगा मेरा सांवरा Aayega Aayega Mera Saanvra
- शरण में आये हैं हम तुम्हारी Sharan Me Aaye Hain Hum Tumhari
- दिलबर की अदा निराली है Dilbar Ki Ada Niraali Hai
- कान्हा तेरे बिना मुझको कुछ भी न भाये Kanha Tere Bina Mujhko Kuch Bhi Na Bhaaye
- सुनो राधा रानी मेरी भी कहानी Suno Radha Rani Meri Bhi Kahani
- श्याम मुझे इक बात बता Shyam Mujhe Ek Baat Bata