मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की जो सुनते हैं सदा
मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की जो सुनते हैं सदा
मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की जो सुनते हैं सदा,
जो भी आए इनके दर पे, झोली उसकी भरते हैं सदा।।
ऐसी है वो खाटू नगरीया,
जो भी जाए, मिलते सांवरिया,
जिनसे प्रीत लगाई साँची, उसकी चिट्ठी श्याम ने बाँची,
इनको अपना मीत बना लें, भक्तों की जो सुनते हैं सदा,
मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की जो सुनते हैं सदा।।
मांगो इनसे मन की मुरादें,
कह दो इनसे दिल की ये बातें,
सुनते हैं कलियुग अवतारी, पल में टालें विपदा सारी,
कर दो नैया श्याम हवाले, भक्तों की जो सुनते हैं सदा,
मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की जो सुनते हैं सदा।।
अर्जी अपनी दर पे लगाओ,
जब भी ध्याओ, श्याम ही ध्याओ,
कहता चोखानी ये सुन लो,
कलियुग में इनको ही चुन लो,
अजी इनके खेल निराले, भक्तों की जो सुनते हैं सदा,
मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की जो सुनते हैं सदा।।
जो भी आए इनके दर पे, झोली उसकी भरते हैं सदा।।
ऐसी है वो खाटू नगरीया,
जो भी जाए, मिलते सांवरिया,
जिनसे प्रीत लगाई साँची, उसकी चिट्ठी श्याम ने बाँची,
इनको अपना मीत बना लें, भक्तों की जो सुनते हैं सदा,
मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की जो सुनते हैं सदा।।
मांगो इनसे मन की मुरादें,
कह दो इनसे दिल की ये बातें,
सुनते हैं कलियुग अवतारी, पल में टालें विपदा सारी,
कर दो नैया श्याम हवाले, भक्तों की जो सुनते हैं सदा,
मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की जो सुनते हैं सदा।।
अर्जी अपनी दर पे लगाओ,
जब भी ध्याओ, श्याम ही ध्याओ,
कहता चोखानी ये सुन लो,
कलियुग में इनको ही चुन लो,
अजी इनके खेल निराले, भक्तों की जो सुनते हैं सदा,
मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की जो सुनते हैं सदा।।
मेरे बाबा खाटू वाले भक्तों की सुनते हैं सदा | Shyam Bhajan | Ujjawal Singh | Mere Baba Khatu Wale
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
