ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा, तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है, आके दे जा मुझे सहारा, तू ही तो हारे का सहारा है, ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा...
दिल में है दर्द, अश्क आँखों में, शम्मा ने दिल का ही दिल जलाया है, गैर तो गैर हैं, अपनों से किस की बात कहें,
हम पे अपनों ने सितम ढाया है। ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा, तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
रिश्ते-नाते हैं सब अमीरी के, कौन दुख में साथ आया है, साथ देगा यहाँ ना कोई सांवरे, हमने दुनिया को आज़माया है। ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा, तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
दूर साहिल है, पास में तूफान है,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
भंवर में फंसी मेरी नैया, बन के माझी उबार ले तू सांवरे, थाम ले आके तू मेरी बइयां। ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा, तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
है तरुण की यही दुआ तुझसे, हर घड़ी सिर पे तेरा हाथ रहे, छोड़ दे साथ ज़माना तो ग़म नहीं कोई, सांवरे, तू सदा ही साथ रहे। ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा, तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।