ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा तुझ को दिल
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा,
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है,
आके दे जा मुझे सहारा,
तू ही तो हारे का सहारा है,
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा...
दिल में है दर्द, अश्क आँखों में,
शम्मा ने दिल का ही दिल जलाया है,
गैर तो गैर हैं, अपनों से किस की बात कहें,
हम पे अपनों ने सितम ढाया है।
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा,
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
रिश्ते-नाते हैं सब अमीरी के,
कौन दुख में साथ आया है,
साथ देगा यहाँ ना कोई सांवरे,
हमने दुनिया को आज़माया है।
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा,
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
दूर साहिल है, पास में तूफान है,
भंवर में फंसी मेरी नैया,
बन के माझी उबार ले तू सांवरे,
थाम ले आके तू मेरी बइयां।
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा,
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
है तरुण की यही दुआ तुझसे,
हर घड़ी सिर पे तेरा हाथ रहे,
छोड़ दे साथ ज़माना तो ग़म नहीं कोई,
सांवरे, तू सदा ही साथ रहे।
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा,
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है,
आके दे जा मुझे सहारा,
तू ही तो हारे का सहारा है,
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा...
दिल में है दर्द, अश्क आँखों में,
शम्मा ने दिल का ही दिल जलाया है,
गैर तो गैर हैं, अपनों से किस की बात कहें,
हम पे अपनों ने सितम ढाया है।
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा,
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
रिश्ते-नाते हैं सब अमीरी के,
कौन दुख में साथ आया है,
साथ देगा यहाँ ना कोई सांवरे,
हमने दुनिया को आज़माया है।
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा,
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
दूर साहिल है, पास में तूफान है,
भंवर में फंसी मेरी नैया,
बन के माझी उबार ले तू सांवरे,
थाम ले आके तू मेरी बइयां।
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा,
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
है तरुण की यही दुआ तुझसे,
हर घड़ी सिर पे तेरा हाथ रहे,
छोड़ दे साथ ज़माना तो ग़म नहीं कोई,
सांवरे, तू सदा ही साथ रहे।
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा,
तुझ को दिल ने मेरे पुकारा है...
ऐ मेरे श्याम सांवरे आजा | खाटू श्याम भजन | सोनू रस्तोगी | Ae Mere Shyam Sanwre Aaja | Audio
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Ae Mere Shyam Sanwre Aaja
Singer: Sonu Rastogi
Music: Davinder Singh
Lyricist: Tarun MIshra
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Ae Mere Shyam Sanwre Aaja
Singer: Sonu Rastogi
Music: Davinder Singh
Lyricist: Tarun MIshra
श्याम सांवरे के प्रति साधक का हृदय करुणा और सहारे की पुकार से भरा है। दर्द से भरा मन, आँखों में अश्क, अपनों और गैरों से मिला सितम—सब साधक को श्याम की शरण में लाते हैं। रिश्ते धन की माया में बंधे, दुख में कोई साथ न दे, पर श्याम हारे का एकमात्र आधार। जीवन की नैया भंवर में फँसी, तूफान घेरे, पर साधक को विश्वास कि श्याम माझी बन बइयां थाम लेंगे। तरुण की प्रार्थना है कि श्याम का हाथ सदा सिर पर रहे, दुनिया छोड़े तो भी श्याम का साथ जीवन को संबल दे। यह श्याम भक्ति का आलम है, जहाँ साधक का विश्वास और प्रेम उनकी कृपा से हर दुख को पार करता है।
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
