शेर पे सवार है, मैया आने को तैयार है, कोई दिल से, बुलाने वाला चाहिए।।
यूं तो बुलाने वाले, लाखों हैं कतार में, उनके ही घर ये जाती,
जो पागल हैं प्यार में, करती ये प्यार है, और चाहती भी प्यार है, कोई दिल से, निभाने वाला चाहिए।।
जितनी लगन है हमको, मैया को बुलाने की,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
उससे भी ज्यादा इच्छा, है खुद माँ की आने की, बड़ी बेकरार है, ये तो करे इंतजार है, कोई दिल में, बिठाने वाला चाहिए।।
पलके बिछाए खड़े हैं,
हम तेरे प्यार में, एक बार तो आजा मैया, मेरे परिवार में, मोड़ के न जाओगी, तुम यहीं रह जाओगी, कोई अम्बरीष, बहाना ना बनाइए, मेरे ही घर में रह जाइए, भक्तों के घर में रह जाइए।।
शेर पे सवार है, मैया आने को तैयार है, कोई दिल से, बुलाने वाला चाहिए।।
शेर पे सवार है मैंया आने को तैयार है दिल से बुलाने वाला चाहिए #AmbrishKumarMumbai 9327754497