तुमको आना होगा गणेश भजन लिरिक्स Tum Ko Aana Hoga Lyrics
गौरी सुत गणराज पधारो,
आके सारे काज सवारों ।
तुझको आना होगा तुझको आना होगा,
गौरी सुत गणराज पधारो ।।
सारे देवो में पहले तुझको मनाये,
तुहि दयालु सारे वीगन हटाए ।
फिर जाके प्यारे बाबा शिव के दुलारे,
दुखडो से देवा हमको उबारो ।।
।। तुझको आना होगा तुझको आना होगा ।।
रिद्धि सीधी के दाता आप कहाये,
किरपा दिखाओ बाबा गुण तेरे गये ।
भक्तो की नैया अब है तेरे सहारे,
अटकी कश्ती को आके पार उतरो ।।
।। तुझको आना होगा तुझको आना होगा ।।
मालया गिरी चन्दन का टिका लगाउ,
लड्डुवन का तेरे देवा भोग लगाउ ।
हर्ष दीवाना तेरी बात निहारे,
मेरे भी अटके सारे काज सुधारो ।।
।। तुझको आना होगा तुझको आना होगा ।।
आके सारे काज सवारों ।
तुझको आना होगा तुझको आना होगा,
गौरी सुत गणराज पधारो ।।
सारे देवो में पहले तुझको मनाये,
तुहि दयालु सारे वीगन हटाए ।
फिर जाके प्यारे बाबा शिव के दुलारे,
दुखडो से देवा हमको उबारो ।।
।। तुझको आना होगा तुझको आना होगा ।।
रिद्धि सीधी के दाता आप कहाये,
किरपा दिखाओ बाबा गुण तेरे गये ।
भक्तो की नैया अब है तेरे सहारे,
अटकी कश्ती को आके पार उतरो ।।
।। तुझको आना होगा तुझको आना होगा ।।
मालया गिरी चन्दन का टिका लगाउ,
लड्डुवन का तेरे देवा भोग लगाउ ।
हर्ष दीवाना तेरी बात निहारे,
मेरे भी अटके सारे काज सुधारो ।।
।। तुझको आना होगा तुझको आना होगा ।।
तुमको आना होगा गणेश भजन लिरिक्स Tum Ko Aana Hoga Lyrics
तुम को आना होगा तुम को आना होगा,
तुमको आना होगा तुम को आना होगा
हो करते है पहले तेरी हम तो पूजा,
होता है दुनिया में हर काम दूजा,
सब की बिगड़ी को तू ही बनाये,
सब के भाग्यो को तू ही जगाये,
तुम को आना होगा तुम को आना होगा,
सेवा में तेरी खड़े हम सभी तो, भक्तो के प्यारे पधारो अभी तो,
भक्तों के मन की इक तार बोले,
नैया है मझधार खाये यो ढोले,
तुम को आना होगा तुम को आना होगा,
रिद्धि और सीधी का तू ही है दाता,
चरणों में शर्मा है शीश झुकाता,
कर मारो पढ़ वाला गुण तेरे गाये,
कमल किशोर कभी तुझको भुलाए,
तुम को आना होगा तुम को आना होगा,
तुमको आना होगा तुम को आना होगा
हो करते है पहले तेरी हम तो पूजा,
होता है दुनिया में हर काम दूजा,
सब की बिगड़ी को तू ही बनाये,
सब के भाग्यो को तू ही जगाये,
तुम को आना होगा तुम को आना होगा,
सेवा में तेरी खड़े हम सभी तो, भक्तो के प्यारे पधारो अभी तो,
भक्तों के मन की इक तार बोले,
नैया है मझधार खाये यो ढोले,
तुम को आना होगा तुम को आना होगा,
रिद्धि और सीधी का तू ही है दाता,
चरणों में शर्मा है शीश झुकाता,
कर मारो पढ़ वाला गुण तेरे गाये,
कमल किशोर कभी तुझको भुलाए,
तुम को आना होगा तुम को आना होगा,