श्याम ओ मेरे श्याम तू मेरा कौन हैं भजन

श्याम ओ मेरे श्याम तू मेरा कौन हैं भजन


माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन है,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन है।

चल रही है जिंदगी,
ये तेरे नाम से,
जोड़ा तूने नाता,
है इस गुलाम से,
भाई है तू,
तू है सखा,
सब मेरा है तू,
तू ना मुझे दिखता मगर,
तू है रूबरू,
अपने साथ साथ में ही,
पाया है तुझे,
माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन है।

जब से मेरे दिल में,
हो तुम उतर गए,
सारे रिश्ते दुनिया के,
फीके पड़ गए,
तेरे सिवा कोई मुझे,
भाए नहीं कहीं,
सुनता है तू बातें मेरी,
होगा तू यहीं कहीं,
तुझ पे खुद से ज्यादा,
भरोसा है मुझे,
माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन है।

तेरे रहते जीवन में,
कोई ना कमी,
बदली तूने खुशियों में,
आँखों की नमी,
अब तो मनुज रोता नहीं,
हँसता है हर घड़ी,
मुझको पता तुझको मेरी,
चिंता है बड़ी,
इसलिए ही दर पे,
बुलाया है मुझे,
माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन है।

माँ की तरह ही पाला मुझे,
बनके पिता भी संभाला मुझे,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन है,
श्याम ओ मेरे श्याम,
तू मेरा कौन है।



Tu Mera Kon Hai - Rajni Rajasthani | Latest Khatu Shyam Ji Bhajan 2025 | तू मेरा कौन है

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


श्याम मां की तरह पालते हैं, पिता बनकर संभालते हैं, जिंदगी उनके नाम से चलती है, गुलाम से नाता जोड़ते हैं। भाई सखा सब बन जाते हैं, दिखाई न दें तो भी रूबरू रहते हैं, दिल में उतरकर दुनिया के रिश्ते फीके कर देते हैं। भरोसा खुद से ज्यादा जगाते हैं, आंसुओं को खुशियों में बदल देते हैं, रोने वाले को हर घड़ी हंसाते हैं। दर पर बुलाकर चिंता करते रहते हैं।

हे श्याम बाबा, तुम भक्तों के मां पिता भाई सखा हो, जो हर कमी पूरी कर जीवन आनंदित कर देते हो। वृंदावन के सांवरे, तुम्हारी कृपा से रिश्तों का फीकापन मिट जाता, भरोसा अपार मिलता है। दिल में उतरकर रूबरू रहते हो, दर पर बुलाकर पालते संभालते हो। तुम्हारी महिमा अनंत है, हे गोविंद, तुम्हीं सच्चे अपना हो।
 
Title: Tu Mera Kon Hai
Singer: Rajni Rajasthani 
Lyrics: Sandeep Sharma ( Manuj )
Music: Lovely Sharma 
Mix & Master :- Kanhaiya Srivastava
Director: Mayank Mishra
Video : Sumit Mittal 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post