तड़पाओगे तड़पा लो हम तड़प भजन

तड़पाओगे तड़पा लो हम तड़प भजन


तड़पाओगे तड़पा लो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे,
ठुकराओगे ठुकरा लो,
हम ठोकर खाकर भी,
तुम्हारे दर पर आएंगे,
तड़पाओगे तड़पा लो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।

बड़ी दूर से श्याम धनी तेरा,
दर्शन पाने आते हैं,
एक झलक पाने की खातिर,
इतनी दौड़ लगाते हैं,
भगाओगे भगा लो,
हम भाग भाग कर भी,
तुम्हारे दर्शन पाएंगे,
तड़पाओगे तड़पा लो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।

भजन तुम्हारे गाने को हम,
भवन भवन में जाते हैं,
हम कतार में रह जाते,
नंबर ना हमारे आते हैं,
हराओगे हरा लो,
हम हार हार कर भी,
तेरे दर जीत जाएंगे,
तड़पाओगे तड़पा लो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।

एक दिन होगी कृपा तुम्हारी,
होता है आभास मुझे,
चमकाओगे मेरा नसीबा,
ऐसा है विश्वास मुझे,
रुलाओगे रुला लो,
गर्ग रो रो कर भी श्याम,
तुम्हें फरियाद सुनाएंगे,
तड़पाओगे तड़पा लो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।

तड़पाओगे तड़पा लो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे,
ठुकराओगे ठुकरा लो,
हम ठोकर खाकर भी,
तुम्हारे दर पर आएंगे,
तड़पाओगे तड़पा लो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।



Tadpaoge Tadpalo || Pankaj Modi || Latest Shyam Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


तड़पाने ठुकराने भगाने हराने पर भी भक्त श्याम धनी के गीत गाता, दर पर आता रहता है। दूर से दर्शन पाने दौड़ लगाता, भजन गाने भवन भवन भटकता, कतार में रहकर नंबर न आने पर भी हारकर जीत पाता। एक दिन कृपा का आभास होता, नसीब चमकाने का विश्वास रखता, रो रोकर फरियाद सुनाता रहता।
 
Title :- Tadpaoge Tadpalo
Singer :- Pankaj Modi
Music :- Parwez Muskaan
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post