मैं हूँ बाबा का सर्वेंट ना मांगूँ सैलरी बाबा कृष्णा भजन
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट ना मांगूँ सैलरी बाबा कृष्णा भजन
कहो तो कोरे कागज पर,
लिख दूँ ये एग्रीमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
ना मांगूँ सैलरी बाबा,
ना मांगूँ पेमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
तेरे दर पर आने वाला,
कभी ना खाली जाए,
कभी ना खाली जाए बाबा,
कभी ना खाली जाए,
अपने भक्तों पर मेरा बाबा,
भर-भर कृपा लुटाए बाबा,
भर-भर कृपा लुटाए,
अर्ज लगाते ही कर देते,
काम मेरा अर्जेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
करते हो कभी जादू बाबा,
करते हो कभी टोना,
बाबा करते हो कभी टोना,
दुनिया चलती ऐसे जैसे,
चाबी भरा खिलौना,
बाबा चाबी भरा खिलौना,
भक्तों के संकट का,
चुटकी में करते ट्रीटमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
बाबा के दरबार की शोभा,
देखो सबसे न्यारी,
बाबा देखो सबसे न्यारी,
झूम-झूम के नाचे गाए,
सारे नर और नारी,
बाबा सारे नर और नारी,
बंद आँख से करे जो दर्शन,
तो जीवन इवेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
भक्ति की शक्ति से ही,
भक्तों के भाग है जागे,
भक्तों के भाग है जागे,
भक्तों के भाग है जागे,
गंध सुगंध आनंद मिले,
और दुःख पीड़ाएँ भागे,
दुःख पीड़ाएँ भागे बाबा,
दुःख पीड़ाएँ भागे,
श्याम नाम के इत्र के आगे,
फीके हैं सब सेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
कहो तो कोरे कागज पर,
लिख दूँ ये एग्रीमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
ना मांगूँ सैलरी बाबा,
ना मांगूँ पेमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
लिख दूँ ये एग्रीमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
ना मांगूँ सैलरी बाबा,
ना मांगूँ पेमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
तेरे दर पर आने वाला,
कभी ना खाली जाए,
कभी ना खाली जाए बाबा,
कभी ना खाली जाए,
अपने भक्तों पर मेरा बाबा,
भर-भर कृपा लुटाए बाबा,
भर-भर कृपा लुटाए,
अर्ज लगाते ही कर देते,
काम मेरा अर्जेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
करते हो कभी जादू बाबा,
करते हो कभी टोना,
बाबा करते हो कभी टोना,
दुनिया चलती ऐसे जैसे,
चाबी भरा खिलौना,
बाबा चाबी भरा खिलौना,
भक्तों के संकट का,
चुटकी में करते ट्रीटमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
बाबा के दरबार की शोभा,
देखो सबसे न्यारी,
बाबा देखो सबसे न्यारी,
झूम-झूम के नाचे गाए,
सारे नर और नारी,
बाबा सारे नर और नारी,
बंद आँख से करे जो दर्शन,
तो जीवन इवेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
भक्ति की शक्ति से ही,
भक्तों के भाग है जागे,
भक्तों के भाग है जागे,
भक्तों के भाग है जागे,
गंध सुगंध आनंद मिले,
और दुःख पीड़ाएँ भागे,
दुःख पीड़ाएँ भागे बाबा,
दुःख पीड़ाएँ भागे,
श्याम नाम के इत्र के आगे,
फीके हैं सब सेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
कहो तो कोरे कागज पर,
लिख दूँ ये एग्रीमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
ना मांगूँ सैलरी बाबा,
ना मांगूँ पेमेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट,
मैं हूँ बाबा का सर्वेंट।
मैं हूं बाबा का सर्वेन्ट | Main Hoon Baba Ka Servant | Pandit Sudhir Vyas Latest Hanuman Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - P. Sudhir Vyas Ji
Composer : Mayur Pandey
Media Partner : Raghav Entertainments ((9977478968))
Managed By - Setoright Media
Composer : Mayur Pandey
Media Partner : Raghav Entertainments ((9977478968))
Managed By - Setoright Media
बाबा हम तो आपके सर्वेंट हैं आप कोरे कागज पर एग्रीमेंट लिख लो, न सैलरी न पेमेंट हम तो आपके भक्त हैं, हमें कुछ नहीं चाहिए। दर पर आने वाला कभी खाली न लौटता, अर्ज लगाते ही अर्जेंट काम साध देते हैं। जादू टोना कर चाबी भरा खिलौना सा दुनिया चलाते, संकट का चुटकी में ट्रीटमेंट कर देते। दरबार की न्यारी शोभा में नर नारी झूम नाच गाते, बंद आंखों से दर्शन पाकर जीवन इवेंट हो जाता। भक्ति शक्ति से भाग जागते, गंध सुगंध आनंद मिलता, दुख पीड़ा भागती, श्याम नाम के इत्र से सब सेंट फीके पड़ जाते।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
