मेरे सतगुरु ने दी थी दवाई भजन

मेरे सतगुरु ने दी थी दवाई भजन


मेरे सतगुरु ने दी थी दवाई,
सो गई पड़के लेन ना पाई।।

गुरु वचनों पे ना ध्यान लगाया,
खा पीके बस कुरड़ बदाया,
फुल गई सुनके झूठी बिडाई।।

मोह माया ने मन को घेरया,
सतगुरु नाम कदे ना टेरया,
कदे आग्यी बेटी मेरा कदे जमाई।।

सारा कुनबा आंख दिखावे,
एक दूजे को खाण ने आवे,
कैसे मिटेगी मेरे घर लड़ाई।।

भ्रम नीद से जब मैं जागी,
सोदी में मेरी काया आगी,
कर्मवीर तूफानी मैं बड़ी पछताई।।

मेरे सतगुरु ने दी थी दवाई,
सो गई पड़के लेन ना पाई।।



GYAN DAWAI | BHAKTI BHAJAN | GURBANI 2025 KARAMVEER TUFANI

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Title - GYAN DAWAI 
Singer - KARAMVEER TUFANI
Lyrics - Karamveer Tufani
Music - KT MUSIC
Label - KARAMVEER TUFANI
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post