मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे भजन

मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे भजन

 
Mera Dil Tujhpe Kurban

मेरा दिल तुझपे कुर्बां मुरलिया वाले रे,
अब तो हो जा मेहरबान मुरलिया वाले रे।

मैं तो तेरा एक दीदार चाहूं,
दीवाना तेरा तेरा प्यार चाहूं,
मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे,
मेरे दिल की तू दुनिया मुरलिया वाले रे।

देखी है जब से यह तस्वीर तेरी,
तब से बदल गयी है तकदीर मेरे,
मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे,
मेरा दिल बाग बाग मुरलिया वाले रे।

चाहे कुछ भी कहे यह ज़माना,
पागल हुआ एक तेरा दीवाना,
मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे,
अब तो तु ही मेरी जान मुरलिया वाले रे।

कन्हैया की मुरली की मधुर ध्वनि से हमारे हृदय को शांति और प्रेम की प्राप्ति होती है। मुरली का संगीत हमको भक्ति और आत्मा की गहराइयों तक जोड़ता है। यह हर दुख-दर्द को मिटाकर आनंद और सकारात्मकता फैलाती है। कन्हैया की मुरली केवल संगीत नहीं, बल्कि एक दिव्य संदेश है।


Happy New Year मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले रे जरूर सुने

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post