काला काला है वो मुरली वाला है
काला काला है वो,
मुरली वाला है वो,
ये तो बात निराली हो गई,
राधा श्याम की दीवानी हो गई,
काला काला है वो,
मुरली वाला है वो।
उसकी अदा का है बोल बाला,
काली कांवरिया गल बैजंती माला,
ऐसी बंसी बजाए,
ये तो राधा को रिझाये,
ये तो बात निराली हो गई,
राधा श्याम की दीवानी हो गई,
काला काला है वो,
मुरली वाला है वो।
सुरतिया तेरी है प्यारी प्यारी,
तेरी दीवानी है राधा रानी,
टेढ़ी चित्तवन चलाये,
ये तो राधा को रिझाये,
ये तो प्रेम कहानी हो गई,
राधा श्याम की दीवानी हो गई,
ये तो बात निराली हो गई,
राधा श्याम की दीवानी हो गई,
काला काला है वो,
मुरली वाला है वो।
पागल बनाये मन को लुभाये,
चोरी करे चित्त जादू चलाये,
मेरा काम है काला
इस का ढंग है निराला,
ये तो बाते पुरानी हो गई,
ये तो बात निराली हो गई,
राधा श्याम की दीवानी हो गई,
काला काला है वो,
मुरली वाला है वो।
काला है वो मुरली वाला है वो | Latest Krishna Bhajan | by Sadhvi Bharti Chauhan | Audio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|