बाबा तू इतना बता दे क्या मुझसे नाता भजन
बाबा तू इतना बता दे क्या मुझसे नाता भजन
"बाबा तू इतना बता दे" भजन में भक्त अपने जीवन की कठिनाइयों और अपनी कमियों के बावजूद भगवान श्याम द्वारा मिले असीम प्रेम और दया पर आश्चर्य व्यक्त करता है। वह भगवान से पूछता है कि उसकी गलतियों के बावजूद उसे इतना स्नेह और सहारा क्यों मिला। यह भजन भक्त और भगवान के बीच के गहरे संबंध और भगवान की करुणा को दर्शाता है।
तेरा क्या मुझसे नाता,
तू इतना प्यार लुटाता,
नहीं मैं क़ाबिल तेरे,
तू फिर क्यों साथ निभाता,
मुझको प्रभु इतना बता,
क्यों माफ़ की मेरी हर खता,
ओ बाबा तू इतना बता दे,
बता दे बता दे बता दे बाबा
मुझको क्यों इतना तू चाहे है,
बता दे बता दे बाबा।
मेरे तो न ऐसे थे करम,
तूने किया जो ये रहम,
दर्द से भरी थी जिन्दगी,
तूने क्यों लगाया मरहम,
मुझसे न छूट बाबा माया का जहाँ,
फिर भी दयालु तूने होके मेहरबान,
मुझको दिया है क्यों सहारा
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे।
फिरता रहा मैं दर बदर,
आसरा मिला ना कहीं पर,
मुझको शरण में ले लिया,
सांवरे क्या तूने सोच कर,
भूल से लिया न कभी तेरा नाम रे,
फिर भी बाबा तूने लिया थाम रे,
जीवन को मेरे क्यों सवार,
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे।
तेरी मेरी क्या है दास्तान,
कैसे पाया तेरा रास्ता,
सदियो पुराना क्यों लगे,
मुझे तेरा मेरा वास्ता,
सोनू से बाबा तेरा कैसा नाता है
मेरी गलतियों को क्यों तू भूल जाता है
बाबा तू इतना क्यों है प्यारा,
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे।
तू इतना प्यार लुटाता,
नहीं मैं क़ाबिल तेरे,
तू फिर क्यों साथ निभाता,
मुझको प्रभु इतना बता,
क्यों माफ़ की मेरी हर खता,
ओ बाबा तू इतना बता दे,
बता दे बता दे बता दे बाबा
मुझको क्यों इतना तू चाहे है,
बता दे बता दे बाबा।
मेरे तो न ऐसे थे करम,
तूने किया जो ये रहम,
दर्द से भरी थी जिन्दगी,
तूने क्यों लगाया मरहम,
मुझसे न छूट बाबा माया का जहाँ,
फिर भी दयालु तूने होके मेहरबान,
मुझको दिया है क्यों सहारा
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे।
फिरता रहा मैं दर बदर,
आसरा मिला ना कहीं पर,
मुझको शरण में ले लिया,
सांवरे क्या तूने सोच कर,
भूल से लिया न कभी तेरा नाम रे,
फिर भी बाबा तूने लिया थाम रे,
जीवन को मेरे क्यों सवार,
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे।
तेरी मेरी क्या है दास्तान,
कैसे पाया तेरा रास्ता,
सदियो पुराना क्यों लगे,
मुझे तेरा मेरा वास्ता,
सोनू से बाबा तेरा कैसा नाता है
मेरी गलतियों को क्यों तू भूल जाता है
बाबा तू इतना क्यों है प्यारा,
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे।
"बाबा तू इतना बता दे" भजन में भक्त अपने जीवन की कठिनाइयों और अपनी कमियों के बावजूद भगवान श्याम द्वारा मिले असीम प्रेम और दया पर आश्चर्य व्यक्त करता है। वह भगवान से पूछता है कि उसकी गलतियों के बावजूद उसे इतना स्नेह और सहारा क्यों मिला। यह भजन भक्त और भगवान के बीच के गहरे संबंध और भगवान की करुणा को दर्शाता है।
Song : Baba Tu Itna Bata De
Album : Baba Tu Itna Bata De
Singer : Sheetal Pandey
Music : Dipankar Saha
Lyrics: Aaditya Modi "Sonu"
Category Khatu Shyam Bhajan
Producer : Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Album : Baba Tu Itna Bata De
Singer : Sheetal Pandey
Music : Dipankar Saha
Lyrics: Aaditya Modi "Sonu"
Category Khatu Shyam Bhajan
Producer : Amresh Bahadur, Ramit Mathur
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
