लो फिर से आया है ये मेला फागण का

लो फिर से आया है ये मेला फागण का

 
लो फिर से आया है ये मेला फागण का लिरिक्स Lo Phir Aa Gaya Mela Fagan Lyrics, Krishna Bhajan

लो फिर से आया है
ये मेला फागण का,
ढोल ढपली बजाओ,
सारे झूमो नाँचो गाओ,
सौगात लाया है,
ये मेला फागण का।

दुल्हन बनेगी ये खाटू नगरी,
सज धज बैठेगा अपना सांवरियां
बाबा ने लगाया है
ये मेला फागण का,
लो फिर से आया है
ये मेला फागण का,
ढोल ढपली बजाओ,
सारे झूमो नाँचो गाओ,
सौगात लाया है,
ये मेला फागण का।

जायेगे खाटू की गलियों में घूमने
फागण के मेले की मस्ती में झूमने,
जादू जादू सा छाया है
ये मेला फागण का,
लो फिर से आया है
ये मेला फागण का,
ढोल ढपली बजाओ,
सारे झूमो नाँचो गाओ,
सौगात लाया है,
ये मेला फागण का।

खेलगे होली हम बाबा के संग में,
रंग जायेगे सारे फागण के रंग में,
मन को लुभाया है ये मेला फागण का,
लो फिर से आया है
ये मेला फागण का,
ढोल ढपली बजाओ,
सारे झूमो नाँचो गाओ,
सौगात लाया है,
ये मेला फागण का।

भगतो ये मौका चूक ना जाना,
सो सो हाथो से लुटायेगा खजाना,
माधव को भाया है ये मेला फागण का,
लो फिर से आया है
ये मेला फागण का,
ढोल ढपली बजाओ,
सारे झूमो नाँचो गाओ,
सौगात लाया है,
ये मेला फागण का।

लो फिर से आया है
ये मेला फागण का,
ढोल ढपली बजाओ,
सारे झूमो नाँचो गाओ,
सौगात लाया है,
ये मेला फागण का।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post