राधा रानी की एक नज़र भजन
राधा रानी की एक नज़र भजन
श्याम प्यारी की एक नजर
हो जाये जो मुझपे अगर,
मेरी बिगड़ी हुई ज़िंदगी
एक पल में ही जाये सबर।
मैं भटकता रहा हूँ प्रिये,
आप ने ही लगाया हिये,
बिन तुम्हारे मेरी श्यामा,
जो अब जिए भी कैसे जिए।
ठोकरे खा रहा दर बदर,
जरा मेरी भी लेलो खबर,
श्याम प्यारी की एक नजर।
बरसाने की रज का,
मुझे एक कण ही बना दीजिये,
अपनी दासी बना लो मुझे,
इतना तो कर्म कीजिये।
अपनी करुणा का बदल,
अगर बरसा दो गई जो तू इधर,
श्याम प्यारी की एक नजर।
भूल कर भी मेरी लाडली,
शान और शौकत देना नहीं,
प्यार तेरा मिला कीमती,
उसके जैसा कुछ नहीं।
प्यार तेरा रहे बस रहे,
अमर इस जहा में जाऊ जिधर,
श्याम प्यारी की एक नजर।
मेरे अपनों ने ही अब,
मुझे अपने से बेगाना किया,
इस दास को हे श्यामा,
जो आप ने ही सहारा दिया।
जब अंतिम हो मेरा सफर,
तेरी गोद में हो मेरा सफर,
श्याम प्यारी की एक नजर।
हो जाये जो मुझपे अगर,
मेरी बिगड़ी हुई ज़िंदगी
एक पल में ही जाये सबर।
मैं भटकता रहा हूँ प्रिये,
आप ने ही लगाया हिये,
बिन तुम्हारे मेरी श्यामा,
जो अब जिए भी कैसे जिए।
ठोकरे खा रहा दर बदर,
जरा मेरी भी लेलो खबर,
श्याम प्यारी की एक नजर।
बरसाने की रज का,
मुझे एक कण ही बना दीजिये,
अपनी दासी बना लो मुझे,
इतना तो कर्म कीजिये।
अपनी करुणा का बदल,
अगर बरसा दो गई जो तू इधर,
श्याम प्यारी की एक नजर।
भूल कर भी मेरी लाडली,
शान और शौकत देना नहीं,
प्यार तेरा मिला कीमती,
उसके जैसा कुछ नहीं।
प्यार तेरा रहे बस रहे,
अमर इस जहा में जाऊ जिधर,
श्याम प्यारी की एक नजर।
मेरे अपनों ने ही अब,
मुझे अपने से बेगाना किया,
इस दास को हे श्यामा,
जो आप ने ही सहारा दिया।
जब अंतिम हो मेरा सफर,
तेरी गोद में हो मेरा सफर,
श्याम प्यारी की एक नजर।
Beautiful Shyam Bhajan !! राधा रानी की एक नज़र !! Top Shyam Bhajan !! बृज रसिक कनिष्क भैय्या
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
