किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए Bhajan Hindi Kishori Kuch Aisa Lyrics
(असाध्यम साधनम् यस्य राधा ।
मंत्रो राधा मंत्रदात्री च राधा ।।
सर्वम् राधा जीवनम् यस्य राधा ।
राधा राधा वाचिंकिंम् तस्य सेसं ।।
जय श्री राधा)
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
जब गिरते हुए मैंने
तेरा नाम लिया है।
तो गिरने ना दिया तूने,
मुझे थाम लिया है॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
तुम अपने भक्तो पे
कृपा करती हो, श्री राधे।
उनको अपने चरणों में
जगह देती हो, श्री राधे।
तुम्हारे चरणों में
मेरा मुकाम हो जाए॥
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
जय राधे, जय राधे राधे, श्री राधे
जय राधे, जय राधे राधे, श्री राधे
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
जब गिरते हुए मैंने
तेरा नाम लिया है।
तो गिरने ना दिया तूने,
मुझे थाम लिया है॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
तुम अपने भक्तो पे
कृपा करती हो, श्री राधे।
उनको अपने चरणों में
जगह देती हो, श्री राधे।
(मांगने वाले खाली ना लौटे,
कितनी मिली खैरात ना पूछो।
उनकी कृपा तो उनकी कृपा है,
उनकी कृपा की बात ना पूछो॥)
तुम अपने भक्तो पे
कृपा करती हो, श्री राधे।
उनको अपने चरणों में
जगह देती हो, श्री राधे।
तुम्हारे चरणों में
मेरा मुकाम हो जाए॥
श्री राधे, श्री राधे राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे राधे, श्री राधे
ब्रज की रज में लोट कर,
यमुना जल कर पान।
श्री राधा राधा रटते,
या तन सों निकले प्राण॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
गर तुम ना करोगी,
तो कृपा कौन करेगा।
गर तुम ना सुनोगी,
तो मेरी कौन सुनेगा॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
डोलत फिरत मुख बोलत मैं राधे राधे,
और जग जालन के ख्यालन से हट रे।
जागत, सोवत, पग जोवत में राधे राधे,
रट राधे राधे, त्याग उरते कपट रे॥
लाल बलबीर धर धीर रट राधे राधे,
हरे कोटि बाधे रट राधे झटपट रे।
ऐ रे मन मेरे तू छोड़ के झमेले सब,
रट राधे, रट राधे, राधे राधे रट रे॥
श्री राधे, श्री राधे राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे राधे, श्री राधे
श्री राधे इतनी कृपा
तुम्हारी हम पे हो जाए।
किसी का नाम लूँ
जुबां पे तुम्हारा नाम आये॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
वो दिन भी आये
तेरे वृन्दावन में आयें हम,
तुम्हारे चरणों में
अपने सर को झुकाएं हम।
ब्रज गलिओं में झूमे नाचे गायें हम।
मेरी सारी उम्र वृन्दावन में तमाम हो जाए॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
अरमान मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देती,
सरकार वृन्दावन में बुला क्यूँ नहीं लेती।
दीदार भी होता रहे हर वक्त बार बार,
चरणों में हमको अपने बिठा क्यूँ नहीं लेती॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
श्री वृन्दावन वास मिले,
अब यही हमारी आशा है।
यमुना तट छाव कुंजन की
जहाँ रसिकों का वासा है॥
सेवा कुंज मनोहर निधि वन,
जहाँ इक रस बारहों मासा है।
ललित किशोरी अब ये दिल बस,
उस युगल रूप का प्यासा है॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
मैं तो आई वृन्दावन धाम
किशोरी तेरे चरनन में।
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में॥
ब्रज वृन्दावन की महारानी,
मुक्ति भी जहाँ भरती पानी।
तेरे चरण पड़े चारो धाम,
किशोरी तेरे चरनन में॥
श्री राधे तेरे चरनन में
करो कृपा की कोर श्री राधे,
दीन जनन की ओर श्री राधे।
मेरी विनती है आठो याम,
किशोरी तेरे चरनन में॥
श्री राधे तेरे चरनन में
बांके ठाकुर की ठकुरानी,
वृन्दावन जिन की रजधानी।
तेरे चरण दबावत श्याम,
किशोरी तेरे चरनन में॥
श्री राधे तेरे चरनन में
मुझे बना लो अपनी दासी,
चाहत नित ही महल खवासी।
मुझे और ना जग से काम,
किशोरी तेरे चरनन में॥
श्री राधे तेरे चरनन में
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
किशोरी इस से बढ कर
आरजू-ए-दिल नहीं कोई।
तुम्हारा नाम है बस
दूसरा साहिल नहीं कोई।
तुम्हारी याद में मेरी
सुबहो श्याम हो जाए॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
यह तो बता दो बरसाने वाली
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।
तेरी दया पर यह जीवन है मेरा,
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा॥
ना पूछो किये मैंने, अपराध क्या क्या,
कही यह जमीन आसमां हिल ना जाये।
जब तक श्री राधा रानी क्षमा ना करोगी,
मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूंगा॥
बहुत ठोकरे खा चूका ज़िन्दगी में,
तमन्ना तुम्हारे दीदार की है।
जब तक श्री राधा रानी दर्शन ना दोगी,
मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूंगा॥
तारो ना तारो मर्जी तुम्हारी,
लेकिन मेरी आखरी बात सुन लो।
मुझ को श्री राधा रानी जो दर से हटाया,
तुम्हारे ही दर पे मैं दम तोड़ दूंगा॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
मरना हो तो मैं मरू,
श्री राधे के द्वार,
कभी तो लाडली पूछेगी,
यह कौन पड्यो दरबार॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
आते बोलो, राधे राधे,
जाते बोलो, राधे राधे।
उठते बोलो, राधे राधे,
सोते बोलो, राधे राधे।
हसते बोलो, राधे राधे,
रोते बोलो, राधे राधे॥
श्री राधे राधे, श्री राधे राधे
श्री राधे राधे, श्री राधे राधे
राधे राधे, राधे राधे
राधे राधे, राधे राधे
हमें श्याम मिला दे
तुम अपने भक्तो पे
कृपा करती हो, श्री राधे।
उनको अपने चरणों में
जगह देती हो, श्री राधे।
तुम्हारे चरणों में
मेरा मुकाम हो जाए॥
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
जय राधे, जय राधे राधे, श्री राधे
जय राधे, जय राधे राधे, श्री राधे
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
जब गिरते हुए मैंने
तेरा नाम लिया है।
तो गिरने ना दिया तूने,
मुझे थाम लिया है॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
तुम अपने भक्तो पे
कृपा करती हो, श्री राधे।
उनको अपने चरणों में
जगह देती हो, श्री राधे।
(मांगने वाले खाली ना लौटे,
कितनी मिली खैरात ना पूछो।
उनकी कृपा तो उनकी कृपा है,
उनकी कृपा की बात ना पूछो॥)
तुम अपने भक्तो पे
कृपा करती हो, श्री राधे।
उनको अपने चरणों में
जगह देती हो, श्री राधे।
तुम्हारे चरणों में
मेरा मुकाम हो जाए॥
श्री राधे, श्री राधे राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे राधे, श्री राधे
ब्रज की रज में लोट कर,
यमुना जल कर पान।
श्री राधा राधा रटते,
या तन सों निकले प्राण॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
गर तुम ना करोगी,
तो कृपा कौन करेगा।
गर तुम ना सुनोगी,
तो मेरी कौन सुनेगा॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
डोलत फिरत मुख बोलत मैं राधे राधे,
और जग जालन के ख्यालन से हट रे।
जागत, सोवत, पग जोवत में राधे राधे,
रट राधे राधे, त्याग उरते कपट रे॥
लाल बलबीर धर धीर रट राधे राधे,
हरे कोटि बाधे रट राधे झटपट रे।
ऐ रे मन मेरे तू छोड़ के झमेले सब,
रट राधे, रट राधे, राधे राधे रट रे॥
श्री राधे, श्री राधे राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे राधे, श्री राधे
श्री राधे इतनी कृपा
तुम्हारी हम पे हो जाए।
किसी का नाम लूँ
जुबां पे तुम्हारा नाम आये॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
वो दिन भी आये
तेरे वृन्दावन में आयें हम,
तुम्हारे चरणों में
अपने सर को झुकाएं हम।
ब्रज गलिओं में झूमे नाचे गायें हम।
मेरी सारी उम्र वृन्दावन में तमाम हो जाए॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
अरमान मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देती,
सरकार वृन्दावन में बुला क्यूँ नहीं लेती।
दीदार भी होता रहे हर वक्त बार बार,
चरणों में हमको अपने बिठा क्यूँ नहीं लेती॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
श्री वृन्दावन वास मिले,
अब यही हमारी आशा है।
यमुना तट छाव कुंजन की
जहाँ रसिकों का वासा है॥
सेवा कुंज मनोहर निधि वन,
जहाँ इक रस बारहों मासा है।
ललित किशोरी अब ये दिल बस,
उस युगल रूप का प्यासा है॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
मैं तो आई वृन्दावन धाम
किशोरी तेरे चरनन में।
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में॥
ब्रज वृन्दावन की महारानी,
मुक्ति भी जहाँ भरती पानी।
तेरे चरण पड़े चारो धाम,
किशोरी तेरे चरनन में॥
श्री राधे तेरे चरनन में
करो कृपा की कोर श्री राधे,
दीन जनन की ओर श्री राधे।
मेरी विनती है आठो याम,
किशोरी तेरे चरनन में॥
श्री राधे तेरे चरनन में
बांके ठाकुर की ठकुरानी,
वृन्दावन जिन की रजधानी।
तेरे चरण दबावत श्याम,
किशोरी तेरे चरनन में॥
श्री राधे तेरे चरनन में
मुझे बना लो अपनी दासी,
चाहत नित ही महल खवासी।
मुझे और ना जग से काम,
किशोरी तेरे चरनन में॥
श्री राधे तेरे चरनन में
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
किशोरी इस से बढ कर
आरजू-ए-दिल नहीं कोई।
तुम्हारा नाम है बस
दूसरा साहिल नहीं कोई।
तुम्हारी याद में मेरी
सुबहो श्याम हो जाए॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
यह तो बता दो बरसाने वाली
मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।
तेरी दया पर यह जीवन है मेरा,
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा॥
ना पूछो किये मैंने, अपराध क्या क्या,
कही यह जमीन आसमां हिल ना जाये।
जब तक श्री राधा रानी क्षमा ना करोगी,
मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूंगा॥
बहुत ठोकरे खा चूका ज़िन्दगी में,
तमन्ना तुम्हारे दीदार की है।
जब तक श्री राधा रानी दर्शन ना दोगी,
मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूंगा॥
तारो ना तारो मर्जी तुम्हारी,
लेकिन मेरी आखरी बात सुन लो।
मुझ को श्री राधा रानी जो दर से हटाया,
तुम्हारे ही दर पे मैं दम तोड़ दूंगा॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
मरना हो तो मैं मरू,
श्री राधे के द्वार,
कभी तो लाडली पूछेगी,
यह कौन पड्यो दरबार॥
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबां पे राधा, राधा राधा नाम हो जाए॥
आते बोलो, राधे राधे,
जाते बोलो, राधे राधे।
उठते बोलो, राधे राधे,
सोते बोलो, राधे राधे।
हसते बोलो, राधे राधे,
रोते बोलो, राधे राधे॥
श्री राधे राधे, श्री राधे राधे
श्री राधे राधे, श्री राधे राधे
राधे राधे, राधे राधे
राधे राधे, राधे राधे
हमें श्याम मिला दे
किशोरी कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाए || ORIGINAL MERI KISHORI RADHE || VIPUL MUSIC
यह भी देखें You May Also Like
- राजीव लोचन राम आज अपने घर आए लिरिक्स Rajiv Lochan Ram Aaj Apne Ghar Aaye Lyrics Hindi Ram Bhajan Lyrics Rajiv Krishna Shastri
- आओ यशोदा के लाल लिरिक्स हिंदी Aao Yashoda Ke Laal Lyrics
- भज हूँ रे मन श्री नन्द नंदन अभय चरण लिरिक्स हिंदी Bhaj Hu Re Man Shir Nand Nandan Abhay Charan Lyrics
- चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स Chalo Mata Ne Bulaya Hai Lyrics
- राम जी के नाम ने तो पाथर भी तारे लिरिक्स हिंदी Ram Ji Ke Naam Ne To Pathar Bhi Taare Lyrics हरी ओम शरण भजन
- जिनके हृदय राम रमे उनको काहे की कमी लिरिक्स हिंदी Jinke Hridya Ram Rame Unko Kahe Ki kami Lyrics
- आरती कुंजबिहारी की लिरिक्स हिंदी Aarti Kunj Bihari Ki Lyrics Hari Om Sharan Aarti Kunj Bihari Ki Shri Girdhar Krishna Murari Ki Lyrics
- मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में लिरिक्स Mera Dil Diwana Ho Gaya Vrandavan Ki Galiyon Me Lyrics Krishna Bhajan Lyrics
- तारा विना श्याम मने एकलडु लागे लिरिक्स Tara Vina Shyam Mane Ekladu Laage Lyrics
- पलकों का घर तैयार साँवरे palakon ka ghar taiyaar saanvare श्री खाटू श्याम जी भजन
किशोरी कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाए || मेरी किशोरी राधे || ORIGINAL MERI KISHORI RADHE || VIPUL MUSIC Presents, For more Hindi Devotional Songs, Devotional Bhajan, Album Songs, SUBSCRIBE this channel.
Kishoree Kuchh Aisa Intajaam Ho Jae.
Jubaan Pe Raadha, Raadha Raadha Naam Ho Jae.
Jab Girate Hue Mainne
Tera Naam Liya Hai.
To Girane Na Diya Toone,
Mujhe Thaam Liya Hai.
Kishoree Kuchh Aisa Intajaam Ho Jae.
Jubaan Pe Raadha, Raadha Raadha Naam Ho Jae.
Jubaan Pe Raadha, Raadha Raadha Naam Ho Jae.
Jab Girate Hue Mainne
Tera Naam Liya Hai.
To Girane Na Diya Toone,
Mujhe Thaam Liya Hai.
Kishoree Kuchh Aisa Intajaam Ho Jae.
Jubaan Pe Raadha, Raadha Raadha Naam Ho Jae.
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।