मैं तुझको पसंद आऊं स्तुति Main Tujhko Pasan Aau Lyrics
मैं तुझको पसंद आऊं,
मैं तेरे दिल को भाऊं,
ऐसा मुझको बना,
ऐसा मुझको बना –(2)
मेरे अंदर तेरी आदतों को भर दे,
मेरे अंदर तेरी चाहतों को भर दे –(2)
मैं तुझको पसंद…….. |
मैं न करूँ मेरे मन की,
दौडूँ तेरी मर्ज़ी को –(2)
लग जाये ऐसी लत तेरी
कुछ और न अब रिझाये।
तेरी हर ख्वाईस को,
मैं अपनी आदत बना लूं
ऐसा मुझको बना,
ऐसा मुझको बना –(2)
मेरे अंदर तेरी आदतों को भर दे ,
मेरे अंदर तेरी चाहतों को भर दे –(2)
मैं तुझको पसंद आऊं …….|
ऐसा मुझको बना
येशु ए तुझसा हो ना जाऊं मैं
ऐसा तू भर दे –(2)
ऐसा तू भर दे मुझे
खुदसा बना दे –(2)
खुदसा बना दे मुझे
तेरी हर ख्वाईस को,
मैं अपनी आदत बना लूं
ऐसा मुझको बना,
ऐसा मुझको बना।
Aisa Mujhko Bana | Ashish Charan feat. Praneet Calvin
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।