छोड़ेगा ना हम तेरा द्वार लिरिक्स Chhodega Na Hum Tera Dwar Lyrics

छोड़ेगा ना हम तेरा द्वार लिरिक्स Chhodega Na Hum Tera Dwar Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

छोड़ेगा ना हम तेरा द्वार ऊ बाबा मरते दम तक,
मरते दम नही अगले जनम तक,अगले जन्म नही सात जनम तक,
सात जनम नही जनम जन्म तक ,छोड़ेगा ना हम तेरा द्वार

निर्धन को धनवान बनाये एसी है तेरी माया,
खेल तेरी शक्ति का जग में कोई समज ना पाया,
दुःख के अँधेरे दूर बगाए,
आस का दीपक मन में जलाये,
नाम जपे तेरा साँस है जब तक,छोड़ेगा ना हम तेरा द्वार

खाटू में प्रभु आप विराजे सब पर हुकम चलावे,
भगतो की लाज बचाने बाबा पल भर में आ जावे,
निर्बल को तुम देते सहारा सबसे प्यार श्याम हमारा,
इस धरती से उस एम्बर तक,छोड़ेगा ना हम तेरा द्वार

महा भारत में आपने कृष्ण को शीश का दान दया है,
खुश होकर आप को कृष्ण ने ये वरदान दिया है,
नील गगन में चाँद और तारे रवि की किरणे आरती उतारे,
पूजा है तेरी दुनिया है जब तकछोड़ेगा ना हम तेरा द्वार

भजन कीर्तन के लिए आवश्यक ध्यान वर्तमान क्षण में उपस्थित रहना है। भजन कीर्तन एक ऐसा अभ्यास है जिसमें हम अपने मन को वर्तमान क्षण में लाते हैं और अपने विचारों और भावनाओं को ईश्वर पर केंद्रित करते हैं। जब हम भजन कीर्तन करते हैं, तो हम अपने मन को बाहरी दुनिया से हटा देते हैं और अपने भीतर की दुनिया पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हम ईश्वर के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को व्यक्त करने के लिए अपने शब्दों, संगीत और भावनाओं का उपयोग करते हैं।
+