श्याम के द्वार चलो भजन

श्याम के द्वार चलो भजन

 
श्याम के द्वार चलो भजन लिरिक्स Shyam Ke Dwar Chalo Bhajan Lyrics

भरोसा का लो तुम साथ निभाएगा
सितारों की दुनिया में तुमको ले जाएगा
कर लो मेरा विश्वास चलो
श्याम के द्वार चलो श्याम के द्वार चलो
जब तू हार के जायेगा अपने गले लगाएगा
जब ये जग ना सुनेगा तब ये तेरी सुनेगा
मान लो मेरी एक बात चलो
श्याम के द्वार चलो श्याम के द्वार चलो

बाबा मेरी नैया हिचकोले है खाये
बिन पतवार के इसको बाबा तू ही चलाये
नैया मेरी भाव से पार ले चलो
श्याम के द्वार चलो श्याम के द्वार चलो

जबसे खाटू आया जीवन सफल बनाया
रूठी थी मेरी किस्मत बाबा तूने जगाया
सुनील को खाटू हर बार ले चलो
श्याम के द्वार चलो श्याम के द्वार चलो
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post