खाटू वाले श्याम बिहारी लिरिक्स Khatu Wale Shyam Bihari Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

खाटू वाले श्याम बिहारी लिरिक्स Khatu Wale Shyam Bihari Lyrics

खाटू वाले श्याम बिहारी,
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी

हारे हूँए का तुम हो सहारा,
कहलाये जग में प्रभु कष्टहारी,
मैं भीशरण में तुम्हारी पड़ा हूँ,
तारो न तारो मर्जी तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी

मेरे ह्रदय का अरमान है ये,
निगाहो में बस जाये सूरत तुम्हारी,
आठों प्रहर में तुम्है ही निहारु,
बाते करू तो करू तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी

हमें प्रीत तुमसे हूँई श्याम प्यारे,तु
म्है प्रीत भाई तो होगी हमारी,
माया में लिपटे हूँए जिव है हम,
दया की नजर हम पर करना मुरारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी

जब भी जनम लू बनु दास तेरा,
सेवा में अपनी लगाना बिहारी,
नंदू ह्रदय कुञ्ज में गूंज गूंजे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी



भजन कीर्तन के लिए आवश्यक ध्यान वर्तमान क्षण में उपस्थित रहना है। भजन कीर्तन एक ऐसा अभ्यास है जिसमें हम अपने मन को वर्तमान क्षण में लाते हैं और अपने विचारों और भावनाओं को ईश्वर पर केंद्रित करते हैं। जब हम भजन कीर्तन करते हैं, तो हम अपने मन को बाहरी दुनिया से हटा देते हैं और अपने भीतर की दुनिया पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हम ईश्वर के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को व्यक्त करने के लिए अपने शब्दों, संगीत और भावनाओं का उपयोग करते हैं। 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

+