द्रौपदी पुकारे भैया आजा मुरारी रोते रोते

द्रौपदी पुकारे भैया आजा मुरारी रोते रोते


द्रौपदी पुकारे, भैया आजा मुरारी रोते-रोते,
खींच के कर उघाड़ी साड़ी कर रहे,
देर कन्हैया होते-होते।
आजा मोहन, आजा मोहन, आजा मोहन...

वाह रे विधाता, कौन-से दिन ये आज मुझे दिखलाए,
पांचों पति बलधारी खड़े हैं, नार झुकाए,
कुछ समझ न आए, लाज तू ही अब बचाए,
मैं हूं शरण में तेरी, लाज तेरी ही जाए,
करती दुहाई कान्हा, अश्रु से मुख धोते-धोते,
खींच के कर उघाड़ी साड़ी कर रहे...

पुत्र मोह में ससुर हमारे आंखों पे पर्दा चढ़ाए,
भाभी-मां की दहलीज लांघे, कौन इन्हें समझाए,
कौन अपना, पराया? अपनों ने ही फंसाया,
आज रिश्ते हुए बेघर, खेल ऐसा है रचाया,
जाग जा मुरारी, केशव रे, तू न जाना सोते-सोते,
खींच के कर उघाड़ी साड़ी कर रहे...

दोनों हाथ उठाकर बोली, सुन ले बंसीवाले,
तन-मन की अब नैया मैंने कर दी तेरे हवाले,
मेरी सुन ले मुरलीवाले, दुनिया देगी अब मिसाले,
लाज मेरी लुट रही है, लाज आके तू बचा ले,
प्रकटे मुरारी, लाज जाने न दूंगा खोते-खोते,
खींच के कर उघाड़ी साड़ी कर रहे...


कृष्ण भजन - तुम्ही आसरा हो, तुम्ही हो किनारा | Tumhi Aasra Ho | Geetu Arora

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Tumhi Aasra Ho
Singer: Geetu Arora
Music: Ramesh Mishra
Lyricist: Raju Bawra
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post