द्रौपदी पुकारे, भैया आजा मुरारी रोते-रोते, खींच के कर उघाड़ी साड़ी कर रहे, देर कन्हैया होते-होते। आजा मोहन, आजा मोहन, आजा मोहन...
वाह रे विधाता, कौन-से दिन ये आज मुझे दिखलाए, पांचों पति बलधारी खड़े हैं, नार झुकाए,
कुछ समझ न आए, लाज तू ही अब बचाए, मैं हूं शरण में तेरी, लाज तेरी ही जाए, करती दुहाई कान्हा, अश्रु से मुख धोते-धोते, खींच के कर उघाड़ी साड़ी कर रहे...
पुत्र मोह में ससुर हमारे आंखों पे पर्दा चढ़ाए, भाभी-मां की दहलीज लांघे, कौन इन्हें समझाए, कौन अपना, पराया? अपनों ने ही फंसाया, आज रिश्ते हुए बेघर, खेल ऐसा है रचाया, जाग जा मुरारी, केशव रे, तू न जाना सोते-सोते,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
खींच के कर उघाड़ी साड़ी कर रहे...
दोनों हाथ उठाकर बोली, सुन ले बंसीवाले, तन-मन की अब नैया मैंने कर दी तेरे हवाले, मेरी सुन ले मुरलीवाले, दुनिया देगी अब मिसाले, लाज मेरी लुट रही है, लाज आके तू बचा ले, प्रकटे मुरारी, लाज जाने न दूंगा खोते-खोते, खींच के कर उघाड़ी साड़ी कर रहे...
कृष्ण भजन - तुम्ही आसरा हो, तुम्ही हो किनारा | Tumhi Aasra Ho | Geetu Arora
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।